ETV Bharat / state

भूमि विवादः भाभी की हत्या कर फरार हुआ देवर, भाई ने दर्ज कराया केस - brother charged

पत्नी सविता की मौत साधारण नहीं हत्या है. ऐसा आरोप मृतक के पति ने अपने ही सगे भाई पर लगाया है. मृतक के पति ने कोतवाली में भाई के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

सुशील
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 11:11 AM IST

पूर्णियाः जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगोता गांव के रमेश पर अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है. ये आरोप रमेश के बड़े भाई सुशील ने ही लगाया है. इस मामले में सुशील ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

बता दें कि सुशील बाहर मजदूरी का काम करता था. सुशील ने बताया कि जब वह कमाकर घर वापस आया तो उसने अपनी कमाई कर बचाई राशि को पुराने टूटे हुए मकान में लगाने लगा. जिसका उसके छोटे भाई रमेश ने विरोध किया. लेकिन सुशील ने अपने भाई की बात नहीं मानी और दोबारा काम में लग गया.

हत्या के बाद फरार आरोपी
इसपर नाराज रमेश ने सुशील को पत्नी सविता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर रमेश मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त सुशील किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. सुशील जब घर आया तब पत्नी को मृत हालत में देखकर होश उड़ गए.

undefined
मामले की जानकारी देता पीड़ित

नामजद मामला दर्ज
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल सुशील ने स्थानीय थाने में अपने भाई को खिलाफ नामजद मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

पूर्णियाः जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगोता गांव के रमेश पर अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है. ये आरोप रमेश के बड़े भाई सुशील ने ही लगाया है. इस मामले में सुशील ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

बता दें कि सुशील बाहर मजदूरी का काम करता था. सुशील ने बताया कि जब वह कमाकर घर वापस आया तो उसने अपनी कमाई कर बचाई राशि को पुराने टूटे हुए मकान में लगाने लगा. जिसका उसके छोटे भाई रमेश ने विरोध किया. लेकिन सुशील ने अपने भाई की बात नहीं मानी और दोबारा काम में लग गया.

हत्या के बाद फरार आरोपी
इसपर नाराज रमेश ने सुशील को पत्नी सविता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर रमेश मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त सुशील किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. सुशील जब घर आया तब पत्नी को मृत हालत में देखकर होश उड़ गए.

undefined
मामले की जानकारी देता पीड़ित

नामजद मामला दर्ज
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल सुशील ने स्थानीय थाने में अपने भाई को खिलाफ नामजद मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है । जिसमे भाई ने अपनी पत्नी के हत्या का आरोप अपने भाई पर लगा स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया है । हत्या के बाद से अभियुक्त भाई फरार है ।


Body:पुश्तेनी जमीन पर बटवारे के पहले मकान बनाना महंगा पड़ा । मामला पूर्णिया के जानकीनगर थाना के गंगोता गांव का है । जमीन बटवारे से पहले मकान बनाने के लिए भाई ने मना किया था । सुसील वाहर मजदूरी करता है । जब वह कमाकर घर आया तो उसे लगा कि कमाई कर बचाई गई राशि को टूटे हुए मकान में लगा दे । जिसे ले वे मकान बनवाने लगा । जिसका विरोध उसके बड़े भाई ने की । सुशील ने अपने भाई की बात न मान काम करवाने लगा । भाई के विरोध करने के बाबजूद काम करने पर उसने सुशील की पत्नी को शिकार बनाया और उसकी हत्या कर डाली । जिस समय घटना घटी उस समय सुशील घरेलू समान लाने बाजार गया हुआ था । सुशील जब घर वापस आया तो अपनी पत्नी सविता को मृत पाया । घटना के बाद से सुशील का भाई घर से फरार हो गया । जिससे इनलोगो को लगा कि भाई ने ही इस घटना को अंजाम दिया है । सुशील ने बताया कि भाई द्वारा बराबर बात न मानने पर बड़ी घटना को अंजाम देने की बात की धमकी दिया जाता था । जो आज सामने आ गया । स्थानीय थाने में सुशील ने अपने भाई को नामजद अभियुक्त बनाया है । वही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । सुशील को क्या पता था कि जिस भाई ने उसकी शादी धूमधाम से कर डोली घर लाई है वही भाई अर्थी भी उठा देगा ।
बाइट----मृतिका का पति
बाइट--मृतिका की नन्द
बाइट---पुलिस ।


Conclusion:एक छोटी सी जमीन के लिए इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना शर्मनाक बात है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.