पूर्णियाः जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगोता गांव के रमेश पर अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है. ये आरोप रमेश के बड़े भाई सुशील ने ही लगाया है. इस मामले में सुशील ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
बता दें कि सुशील बाहर मजदूरी का काम करता था. सुशील ने बताया कि जब वह कमाकर घर वापस आया तो उसने अपनी कमाई कर बचाई राशि को पुराने टूटे हुए मकान में लगाने लगा. जिसका उसके छोटे भाई रमेश ने विरोध किया. लेकिन सुशील ने अपने भाई की बात नहीं मानी और दोबारा काम में लग गया.
हत्या के बाद फरार आरोपी
इसपर नाराज रमेश ने सुशील को पत्नी सविता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर रमेश मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त सुशील किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. सुशील जब घर आया तब पत्नी को मृत हालत में देखकर होश उड़ गए.
नामजद मामला दर्ज
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल सुशील ने स्थानीय थाने में अपने भाई को खिलाफ नामजद मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.