पूर्णिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बुधवार को राजेंद्र बाल उद्यान परिसर में लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही जन जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर विधायक विजय खेमका ने जरूरतमंदों के बीच कोरोना से जुड़े संदेश पत्र देकर उन्हें कोविड-19 के प्रति जागरूक किया.
जरूरतमंदों के बीच मास्क और सैनेटाइजर का वितरण
कोविड-19 आपदा को लेकर कुछ ऐसे ही कार्यक्रम जिले के कई अन्य प्रखंड मुख्यालयों में भी चलाए जा रहे हैं. जहां भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता कैम्प से लेकर सड़क तक जरूरतमंदों के बीच मास्क और सैनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं.
जिले के सभी प्रखण्डों में चलाया जा रहा अभियान
इस बाबत सदर विधायक विजय खेमका व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित कु. सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर और साबुन आवश्यक कवच है. यही वो कवच है, जिससे हर कोई खुद को खतरनाक कोरोना से महफूज रख सकता है. लिहाजा इसी के तहत इस अभियान की शुरुआत भाजयुमो की ओर से राजेन्द्र बाल उद्यान से की गई है.