ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोसी स्नातक चुनाव में BJP का परचम, दूसरी बार जीते डॉ. एनके यादव

पूर्णिया के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के डॉ.एन के यादव ने 6 हजार 901 मतों से जीत हासिल की है. डॉ.यादव को करीब 20 हजार मत प्राप्त हुए. जिसके बाद बीजेपी दोहरी खुशी देखने को मिली. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता ने उन्हें बधाई दी.

election
जीत
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 5:28 AM IST

पूर्णिया: 14 जिलों के लिए होने वाली विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के डॉ.एन के यादव ने 6 हजार 901 मतों से जीत हासिल की है. डॉ.यादव को करीब 20 हजार मत प्राप्त हुए. जबकि, राजद के नितेश यादव को 12 हजार मत वोट पड़े. लिहाजा, यह दूसरा मौका है जब बीजेपी के डॉ.एन के यादव के सर जीत का सेहरा सजा है. विधान सभा के बाद विधान परिषद चुनाव की दोहरी जीत से एनडीए में जहां जश्न का माहौल है. वहीं, महागठबंधन में सन्नाटा और मायूसी छाई है.

59 हजार 7 मतदाताओं ने किया जीत-हार का फैसला
जीत का फैसला 17 राउंड की गिनती की समाप्ति के साथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जारी हुआ. हालांकि, चुनावी मैदान में उतरे कोई भी प्रत्याशी निर्धारित कोटा से अधिक मत प्राप्त नहीं कर सके. जिस कारण से तीसरी वरीयता के आधार पर जीत की घोषणा की गई. बता दें कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 14 जिलों के 1लाख15 हजार 1 मतदाताओं में से 59 हजार 7 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जीत के लिए 25 हजार 9 सौ 5 मत का कोटा निर्धारित था.

शुरू हुआ भाजपा में बधाइयों का सिलसिला
गुरुवार सुबह से मतों की गणना का काम शुरू हुआ था जो शुक्रवार सुबह 11 बजे तक चला. चुनाव जीतने के बाद आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन ने चुनाव प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा की मौजूदगी में उन्हें प्रमाण पत्र दिया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी.

17 राउंड तक हुई मतों की गिनती
उप मुख्य निर्वाचान पदाधिकारी रामलला प्रसाद ने बताया कि 14 टेबल पर कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के मतों की गिनती चली. इसके अलावा आरओ टेबल भी बनाया गया था. आरओ टेबल पर आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन, सहायक एआरओ सह पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार के अलावा खुद निर्वाचन आयोग ने नियुक्त आरओ प्रेम सिंह मीणा मौजूद थे.

किस प्रत्याशी को मिले कितने मत
डॉ. एनके यादव - भाजपा- 20841, नितेश कुमार-राजद - 13940, आनंद कौशल सिंह-निर्दलीय- 9854, संजय चौहान- निर्दलीय- 7141, डॉ. अजय कुमार-निर्दलीय- 3323, गोविंद झा-निर्दलीय-2216, आलोक कुमार- निर्दलीय-1107, राणा कुमार झा-निर्दलीय-806, प्रदीप कुमार सिंह-कांग्रेस - 718, मनोज कुमार जायसवाल -एनसीपी- 644, इंद्रदेव पासवान -निर्दलीय-394, वेद प्रकाश सिन्हा - आम जनता पार्टी राष्ट्रीय- 157, रुपेश कुमार झा- निर्दलीय-121, मुनीश ओम प्रकाश सिंह-निर्दलीय-117, अमरजीत सिन्हा -निर्दलीय- 85, आदित्य ठाकुर- निर्दलीय-84 और शंकर प्रसाद यादव-53 मत मिले.

पूर्णिया: 14 जिलों के लिए होने वाली विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के डॉ.एन के यादव ने 6 हजार 901 मतों से जीत हासिल की है. डॉ.यादव को करीब 20 हजार मत प्राप्त हुए. जबकि, राजद के नितेश यादव को 12 हजार मत वोट पड़े. लिहाजा, यह दूसरा मौका है जब बीजेपी के डॉ.एन के यादव के सर जीत का सेहरा सजा है. विधान सभा के बाद विधान परिषद चुनाव की दोहरी जीत से एनडीए में जहां जश्न का माहौल है. वहीं, महागठबंधन में सन्नाटा और मायूसी छाई है.

59 हजार 7 मतदाताओं ने किया जीत-हार का फैसला
जीत का फैसला 17 राउंड की गिनती की समाप्ति के साथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जारी हुआ. हालांकि, चुनावी मैदान में उतरे कोई भी प्रत्याशी निर्धारित कोटा से अधिक मत प्राप्त नहीं कर सके. जिस कारण से तीसरी वरीयता के आधार पर जीत की घोषणा की गई. बता दें कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 14 जिलों के 1लाख15 हजार 1 मतदाताओं में से 59 हजार 7 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जीत के लिए 25 हजार 9 सौ 5 मत का कोटा निर्धारित था.

शुरू हुआ भाजपा में बधाइयों का सिलसिला
गुरुवार सुबह से मतों की गणना का काम शुरू हुआ था जो शुक्रवार सुबह 11 बजे तक चला. चुनाव जीतने के बाद आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन ने चुनाव प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा की मौजूदगी में उन्हें प्रमाण पत्र दिया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी.

17 राउंड तक हुई मतों की गिनती
उप मुख्य निर्वाचान पदाधिकारी रामलला प्रसाद ने बताया कि 14 टेबल पर कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के मतों की गिनती चली. इसके अलावा आरओ टेबल भी बनाया गया था. आरओ टेबल पर आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन, सहायक एआरओ सह पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार के अलावा खुद निर्वाचन आयोग ने नियुक्त आरओ प्रेम सिंह मीणा मौजूद थे.

किस प्रत्याशी को मिले कितने मत
डॉ. एनके यादव - भाजपा- 20841, नितेश कुमार-राजद - 13940, आनंद कौशल सिंह-निर्दलीय- 9854, संजय चौहान- निर्दलीय- 7141, डॉ. अजय कुमार-निर्दलीय- 3323, गोविंद झा-निर्दलीय-2216, आलोक कुमार- निर्दलीय-1107, राणा कुमार झा-निर्दलीय-806, प्रदीप कुमार सिंह-कांग्रेस - 718, मनोज कुमार जायसवाल -एनसीपी- 644, इंद्रदेव पासवान -निर्दलीय-394, वेद प्रकाश सिन्हा - आम जनता पार्टी राष्ट्रीय- 157, रुपेश कुमार झा- निर्दलीय-121, मुनीश ओम प्रकाश सिंह-निर्दलीय-117, अमरजीत सिन्हा -निर्दलीय- 85, आदित्य ठाकुर- निर्दलीय-84 और शंकर प्रसाद यादव-53 मत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.