पूर्णिया: भारत बंद के दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड इलाके में दुकानदारों और आम नागरिकों के साथ हिंसा की. जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
गाड़ियों के साथ की तोड़फोड़
बताया जा रहा है कि बहुजन क्रांति मोर्चा के सैकड़ों समर्थक बाइक रैली के साथ आर एन शॉव चौक से होकर बस स्टैंड रोड पर बंद को सफल बनाने पहुंचे थे. जहां बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक दुकानदारों और आम लोगों के साथ जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद कुछ लोगों ने बंद समर्थकों के इस रवैया का विरोध किया. इसी को लेकर बंद समर्थक पूरी तरह भड़क गए. लाठी-डंडों से लैस बंद समर्थकों ने बस स्टैंड में मौजूद दुकानों और राह चलती गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी.
ईंट से लोगों पर किया हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि लाठी-डंडों से लैस समर्थक बंद को जबरन सफल बनाने के लिए एक-एक कर लोगों को अपना टारगेट बनाने लगे. इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर पड़ी ईंट से लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद बंद समर्थकों की आम लोगों के साथ नोकझोंक शुरू हो गई. वहीं, इस हिंसा में आम लोगों के साथ ही कई बंद समर्थकों को भी चोटें आई हैं. घायलों में कई लोग शामिल हैं. इस दौरान हिंसा में कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
की जा रही है हिंसा करने वालों की पहचान
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. वो बंद समर्थक जिन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए हिंसा का सहारा लिया. उन्हें किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जाएगा, बहुत जल्द वे सलाखों के पीछे होंगे.