ETV Bharat / state

पूर्णिया में भारत बंद समर्थकों ने की हिंसा, पत्थरबाजी में कई लोग घायल - बहुजन क्रांति मोर्चा

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. वो बंद समर्थक जिन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए हिंसा का सहारा लिया. उन्हें किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जाएगा, बहुत जल्द वे सलाखों के पीछे होंगे.

purnea
बंद समर्थकों ने की हिंसा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:57 PM IST

पूर्णिया: भारत बंद के दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड इलाके में दुकानदारों और आम नागरिकों के साथ हिंसा की. जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

गाड़ियों के साथ की तोड़फोड़
बताया जा रहा है कि बहुजन क्रांति मोर्चा के सैकड़ों समर्थक बाइक रैली के साथ आर एन शॉव चौक से होकर बस स्टैंड रोड पर बंद को सफल बनाने पहुंचे थे. जहां बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक दुकानदारों और आम लोगों के साथ जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद कुछ लोगों ने बंद समर्थकों के इस रवैया का विरोध किया. इसी को लेकर बंद समर्थक पूरी तरह भड़क गए. लाठी-डंडों से लैस बंद समर्थकों ने बस स्टैंड में मौजूद दुकानों और राह चलती गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी.

purnea
गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

ईंट से लोगों पर किया हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि लाठी-डंडों से लैस समर्थक बंद को जबरन सफल बनाने के लिए एक-एक कर लोगों को अपना टारगेट बनाने लगे. इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर पड़ी ईंट से लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद बंद समर्थकों की आम लोगों के साथ नोकझोंक शुरू हो गई. वहीं, इस हिंसा में आम लोगों के साथ ही कई बंद समर्थकों को भी चोटें आई हैं. घायलों में कई लोग शामिल हैं. इस दौरान हिंसा में कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

देखें रिपोर्ट

की जा रही है हिंसा करने वालों की पहचान
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. वो बंद समर्थक जिन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए हिंसा का सहारा लिया. उन्हें किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जाएगा, बहुत जल्द वे सलाखों के पीछे होंगे.

पूर्णिया: भारत बंद के दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड इलाके में दुकानदारों और आम नागरिकों के साथ हिंसा की. जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

गाड़ियों के साथ की तोड़फोड़
बताया जा रहा है कि बहुजन क्रांति मोर्चा के सैकड़ों समर्थक बाइक रैली के साथ आर एन शॉव चौक से होकर बस स्टैंड रोड पर बंद को सफल बनाने पहुंचे थे. जहां बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक दुकानदारों और आम लोगों के साथ जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद कुछ लोगों ने बंद समर्थकों के इस रवैया का विरोध किया. इसी को लेकर बंद समर्थक पूरी तरह भड़क गए. लाठी-डंडों से लैस बंद समर्थकों ने बस स्टैंड में मौजूद दुकानों और राह चलती गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी.

purnea
गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

ईंट से लोगों पर किया हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि लाठी-डंडों से लैस समर्थक बंद को जबरन सफल बनाने के लिए एक-एक कर लोगों को अपना टारगेट बनाने लगे. इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर पड़ी ईंट से लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद बंद समर्थकों की आम लोगों के साथ नोकझोंक शुरू हो गई. वहीं, इस हिंसा में आम लोगों के साथ ही कई बंद समर्थकों को भी चोटें आई हैं. घायलों में कई लोग शामिल हैं. इस दौरान हिंसा में कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

देखें रिपोर्ट

की जा रही है हिंसा करने वालों की पहचान
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है. वो बंद समर्थक जिन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए हिंसा का सहारा लिया. उन्हें किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जाएगा, बहुत जल्द वे सलाखों के पीछे होंगे.

Intro:बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान पूर्णिया से हिंसा की तस्वीरें सामने आई है। जहां बंद को सफल कराने में जुटे समर्थकों ने बस स्टैंड इलाके में दुकानदारों व राह चलते लोगों के साथ जमकर मारपीट की है। बताया जाता है कि बंद को सफल कराने के क्रम में समर्थक आम लोगों से भीड़ गए। कई दुकानों और गाड़ियों को निशाना बनाया गया। वहीं जबरन बंद को सफल बनाने के दौरान बंद समर्थको की आमलोगों से झड़प हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं।


Body:ज़बरन बंद को सफल बनाने के क्रम में आमलोगों से भिड़े बंद समर्थक..

बताया जाता है कि बहुजन क्रांति मोर्चा के सैकड़ों समर्थक बाइक रैली के साथ आर एन शॉव चौक से होकर बस स्टैंड रोड़ बंद सफल बनाने पहुंचे थे। जहां बंद को सफल बनाने के दौरान बंद समर्थक दुकानदारों और आम लोगों के साथ जबरदस्ती करने लगे। जिसके बाद कुछ लोगों ने बंद समर्थकों के इस रवैया का विरोध किया। जानकारी के मुताबिक इतने पर बंद समर्थक पूरी तरह भड़क गए। लाठी-डंडों से लैस बंद समर्थकों ने बस स्टैंड में मौजूद दुकानों और राह चलती गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी।

समर्थक समेत आधा दर्जन लोग घायल ,कई गाड़ियों व दुकानों को भी बनाया गया निशाना....


इस बाबत स्थानीय ने बताया की कि लाठी-डंडों से लैस समर्थक बंद को जबरन सफल बनाने के लिए एक- एक कर लोगों को अपना टारगेट बनाने लगे। इस दौरान सड़कों पर पड़ी ईंट से बंद समर्थकों ने कई लोगों पर हमले कर दिए। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। बंद समर्थकों की आम लोगों के साथ नोकझोंक शुरू हो गई। वहीं इस हिंसा में आम लोगों के साथ ही कई बंद समर्थकों को भी चोटें आई हैं। घायलों में दर्जनों लोग शामिल हैं। इस दौरान रात चलती गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।इस हिंसा में कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।


बंद समर्थकों की धड़पकड़ में जुटी पुलिस..

इस बाबतके हाटथाने के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हिंसा करने वाले बंद समर्थकों की पहचान की जा रही है। वह बंद समर्थक जिन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए हिंसा का सहारा लिया। किसी भी शर्त पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बहुत जल्द वे सलाखों के पीछे होंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.