ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना काल में टूटी बैंड-बाजे से जुड़े कामगारों की कमर, दाने-दाने को मोहताज

रोना काल में हर किसी पर गहरा असर पड़ा है. फिर चाहे इंसानी जीवन की बात हो या फिर व्यपार या रोजगार. इंसानी स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार के तमाम अवसरों की सांस अटका दी है. वहीं इसका सबसे अधिक असर ऐसे मौसमी रोजगार और उन वर्करों पर कहीं अधिक पड़ा है, जो बेहद मामूली तनख्वाह पर मौसमी बैंडपार्टियों में काम करते हैं.

पुर्णिया
बैंड- बाजे से जुड़े कामगार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:57 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:02 AM IST

पूर्णिया: कोरोना काल में हर किसी पर गहरा असर पड़ा है. फिर चाहे इंसानी जीवन की बात हो या फिर व्यपार या रोजगार. इंसानी स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार के तमाम अवसरों की सांस अटका दी है. वहीं इसका सबसे अधिक असर ऐसे मौसमी रोजगार और उन वर्करों पर कहीं अधिक पड़ा है, जो बेहद मामूली तनख्वाह पर मौसमी बैंडपार्टियों में काम करते हैं. वहीं साल के 8 महीने इन धंधों के पूरी तरह ठप रहने के कारण ऐसे वर्करों के लिए अब भी दो जून की रोटी तक जुटाना बेहद मुश्किल रहा है.

भूखे पेट कैसे गूंजेगे शादियों में ढ़ोल-ताशे
शहर के लाइन बाजार व गुलाबबाग जैसे मार्केट में दो दर्जन से अधिक बैंड-बाजा और ढ़ोल-ताशों की दुकान है. जनता कर्फ्यू के बाद से ऐसे रोजगार मध्य नवंबर तक खासे प्रभावित रहें. ऐसे में बैंड बाजे के रोजगार के साथ ही यहां काम करने वाले 1500 से अधिक बैंड कर्मीयों के सामने दो जून की रोटी जुटाने की गहरी समस्या पैदा हो गई.

मौसमी बैंड-बाजे के रोजगार पर कोरोना की मार
इस बाबत ईटीवी भारत की टीम बैंड बाजे से जुड़े रोजगार व इससे जुड़े कर्मियों पर हुए लॉकडाउन इफ़ेक्ट जानने लाइन बाजार व गुलाबबाग जैसे इलाकों में पहुंची. ईटीवी भारत से बात करते हुए हिंदुस्तान बैंड ब्रास के मालिक बताते हैं कि कोरोना काल में सबसे अधिक कोई रोजगार प्रभावित हुआ तो वह है मौसमी वैवाहिक कार्यक्रमों पर टिका बैंड बाजे का रोजगार. मामूली मुनाफे पर जुड़े होने के कारण यह रोजगार कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित है. कोरोना संक्रमण के कारण साल के 8 महीने ये रोजगार पूरी तरह चौपट रहा.

कौन लगाएगा इनके समस्याओं को बेड़ापार
बैंड-बाजों से वैवाहिक कार्यक्रमों की रौनक बढ़ाने वाले वर्कर अपनी दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहते हैं कि कोरोना काल ने इनकी कमर पूरी तरह तोड़ दी. हालात ऐसे बन पड़े कि स्थानीय स्तर पर सहायता प्रदान करने वाली ग्रुप से कर्ज तक लेना पड़ा. बैंडकर्मी कहते हैं कि वे मामूली रक्म पर आंगन रौशन करने वाले भारी लाइट ढ़ोते हैं. ढोल की धुन और स्वर के सुर से विवाह समारोह की शोभा बढ़ाते हैं. इसके बदले बेहद मामूली मेहनताना मिलता है. ऐसे में सरकार से मिल रही योजनाएं ही एक मात्र आश थी. मगर न तो सरकार की ओर से मिलने वाली कोविड सहायता राशि मिली और न ही इस दौरान मनरेगा जैसी योजना का लाभ मिल सका.

कर्ज के बोझ तले दबे बैंड वाले कामगार
वहीं कोरोना महामारी के कारण बैंड-बाजों पर लगी प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भी डिमांड घटने के कारण बुकिंग कॉस्ट में खासी गिरावट आई है. विवाह समारोह की बुकिंग रेट गिरने से कामगारों के पारिश्रमिक पर गहरा असर पड़ा है. हालांकि लग्न शुरू होने के साथ ही थोड़ी राहत मिली है, मगर ऐसी परिस्थिति में अपना और अपने परिवार का पेट पालना और समूह से मिले रुपयों का कर्ज उतारना बेहद मुश्किल हो रहा है.

पूर्णिया: कोरोना काल में हर किसी पर गहरा असर पड़ा है. फिर चाहे इंसानी जीवन की बात हो या फिर व्यपार या रोजगार. इंसानी स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार के तमाम अवसरों की सांस अटका दी है. वहीं इसका सबसे अधिक असर ऐसे मौसमी रोजगार और उन वर्करों पर कहीं अधिक पड़ा है, जो बेहद मामूली तनख्वाह पर मौसमी बैंडपार्टियों में काम करते हैं. वहीं साल के 8 महीने इन धंधों के पूरी तरह ठप रहने के कारण ऐसे वर्करों के लिए अब भी दो जून की रोटी तक जुटाना बेहद मुश्किल रहा है.

भूखे पेट कैसे गूंजेगे शादियों में ढ़ोल-ताशे
शहर के लाइन बाजार व गुलाबबाग जैसे मार्केट में दो दर्जन से अधिक बैंड-बाजा और ढ़ोल-ताशों की दुकान है. जनता कर्फ्यू के बाद से ऐसे रोजगार मध्य नवंबर तक खासे प्रभावित रहें. ऐसे में बैंड बाजे के रोजगार के साथ ही यहां काम करने वाले 1500 से अधिक बैंड कर्मीयों के सामने दो जून की रोटी जुटाने की गहरी समस्या पैदा हो गई.

मौसमी बैंड-बाजे के रोजगार पर कोरोना की मार
इस बाबत ईटीवी भारत की टीम बैंड बाजे से जुड़े रोजगार व इससे जुड़े कर्मियों पर हुए लॉकडाउन इफ़ेक्ट जानने लाइन बाजार व गुलाबबाग जैसे इलाकों में पहुंची. ईटीवी भारत से बात करते हुए हिंदुस्तान बैंड ब्रास के मालिक बताते हैं कि कोरोना काल में सबसे अधिक कोई रोजगार प्रभावित हुआ तो वह है मौसमी वैवाहिक कार्यक्रमों पर टिका बैंड बाजे का रोजगार. मामूली मुनाफे पर जुड़े होने के कारण यह रोजगार कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित है. कोरोना संक्रमण के कारण साल के 8 महीने ये रोजगार पूरी तरह चौपट रहा.

कौन लगाएगा इनके समस्याओं को बेड़ापार
बैंड-बाजों से वैवाहिक कार्यक्रमों की रौनक बढ़ाने वाले वर्कर अपनी दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहते हैं कि कोरोना काल ने इनकी कमर पूरी तरह तोड़ दी. हालात ऐसे बन पड़े कि स्थानीय स्तर पर सहायता प्रदान करने वाली ग्रुप से कर्ज तक लेना पड़ा. बैंडकर्मी कहते हैं कि वे मामूली रक्म पर आंगन रौशन करने वाले भारी लाइट ढ़ोते हैं. ढोल की धुन और स्वर के सुर से विवाह समारोह की शोभा बढ़ाते हैं. इसके बदले बेहद मामूली मेहनताना मिलता है. ऐसे में सरकार से मिल रही योजनाएं ही एक मात्र आश थी. मगर न तो सरकार की ओर से मिलने वाली कोविड सहायता राशि मिली और न ही इस दौरान मनरेगा जैसी योजना का लाभ मिल सका.

कर्ज के बोझ तले दबे बैंड वाले कामगार
वहीं कोरोना महामारी के कारण बैंड-बाजों पर लगी प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भी डिमांड घटने के कारण बुकिंग कॉस्ट में खासी गिरावट आई है. विवाह समारोह की बुकिंग रेट गिरने से कामगारों के पारिश्रमिक पर गहरा असर पड़ा है. हालांकि लग्न शुरू होने के साथ ही थोड़ी राहत मिली है, मगर ऐसी परिस्थिति में अपना और अपने परिवार का पेट पालना और समूह से मिले रुपयों का कर्ज उतारना बेहद मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.