पूर्णिया: जिले के बायसी अनुमंडल पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पंकज पर जिले के एक शिक्षक और उसकी पत्नी ने दुर्व्यवहार व मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जाता है. वहीं एसडीएम ने सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. घटना के बाबत पीड़ित शिक्षक और उनकी पत्नी ने सीजेएम कोर्ट समेत एसपी व डीआईजी को आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
बायसी एसडीएम पर संगीन आरोप
आवेदनकर्ता शिक्षक का राजेश साहनी हैं एवं उनकी पत्नी का नाम सुजाता है. पीड़ित शिक्षक राजेश साहनी और पत्नी सुजाता का कहना है कि बायसी एसडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज ने उनको अपने कार्यालय बुलाया. इसके बाद उसने उसके पति राजेश की मौजूद गार्ड से पिटाई करवाई. जिससे वह बेहोश हो गए. जब पत्नी सुजाता उसको ढूंढने के लिये एसडीएम कार्यालय गईं तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस बाबत जब वह बायसी थाना पहुंचे तो वहां आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया.
एसडीएम ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं शिक्षिका सुजाता के वकील गौतम वर्मा ने कहा कि उसने सुजाता की ओर से सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया है. इसके अलावा एसपी और अन्य पदाधिकारियों को भी आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है. वहीं जब बायसी एसडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षक द्वारा उनपर लगाये गए मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने शिक्षक राजेश पर ही स्कूल में पढ़ाने के बजाए जमीन ब्रोकरी करने का आरोप लगाया.