ETV Bharat / state

पूर्णिया: चालक की लापरवाही से खाई में गिरी ऑटो, यात्री की मौत - पूर्णिया एक्सीडेंट में युवक की मौत

पूर्णिया में बेलगाम ऑटो खाई में गिर गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

auto accident in purnea
auto accident in purnea
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:40 PM IST

पूर्णिया: जिले में ऑटो चालक की लापरवाही के कारण एक यात्री की जान चली गई. तेज रफ्तार ऑटो के बेलगाम होने से ऑटो बाघमारा से लगे रिंग बांध के पास खाई में जा गिरी. वहीं ऑटो के अनियंत्रित होते ही ड्राइवर और उसके साथ आगे की सीट पर बैठा युवक ऑटो से कूदकर भाग निकला. वहीं ऑटो में सवार युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.

फोन पर मिली सूचना
घटना नगर थाने की बताई जा रही है. मृतक का नाम रविरंजन कुमार है. जो हंसली वार्ड 6 का निवासी है. इस बाबत मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई दोपहर में घर के जरूरी काम से गुलाबबाग निकला था. सामान खरीदने के बाद उनके भाई ने कॉल कर ऑटो से घर आने की जानकारी भी दी थी. वहीं कुछ देर बाद ही फोन पर भाई के एक्सीडेंट की सूचना मिली.

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह भाई को खाई से निकाला. मृतक के भाई ने बताया कि खाई से निकालने के क्रम में उनके भाई की सांसे चल रही थी. लेकिन हॉस्पिटल लाने के क्रम में उनकी भाई की हालत और नाजुक हो गई. जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूर्णिया: जिले में ऑटो चालक की लापरवाही के कारण एक यात्री की जान चली गई. तेज रफ्तार ऑटो के बेलगाम होने से ऑटो बाघमारा से लगे रिंग बांध के पास खाई में जा गिरी. वहीं ऑटो के अनियंत्रित होते ही ड्राइवर और उसके साथ आगे की सीट पर बैठा युवक ऑटो से कूदकर भाग निकला. वहीं ऑटो में सवार युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.

फोन पर मिली सूचना
घटना नगर थाने की बताई जा रही है. मृतक का नाम रविरंजन कुमार है. जो हंसली वार्ड 6 का निवासी है. इस बाबत मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई दोपहर में घर के जरूरी काम से गुलाबबाग निकला था. सामान खरीदने के बाद उनके भाई ने कॉल कर ऑटो से घर आने की जानकारी भी दी थी. वहीं कुछ देर बाद ही फोन पर भाई के एक्सीडेंट की सूचना मिली.

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह भाई को खाई से निकाला. मृतक के भाई ने बताया कि खाई से निकालने के क्रम में उनके भाई की सांसे चल रही थी. लेकिन हॉस्पिटल लाने के क्रम में उनकी भाई की हालत और नाजुक हो गई. जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.