ETV Bharat / state

पूर्णिया: शराब तस्करी में पकड़ी गई 25 गाड़ियों की हुई नीलामी - व्यवहार न्यायालय के आदेश पर नीलामी

उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शराब तस्करी के मामले में जब्त किये गए वाहनों को कोर्ट के आदेश पर नीलाम किया गया है. 124 गाड़ी में आज 25 गाड़ियों की बोली लगी जिसमें 15 दोपहिया और 10 चारपहिया वाहन शामिल है.

purna
शराब तस्करी में पकड़ी गई 25 गाड़ियों की हुई नीलामी
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 2:15 PM IST

पूर्णिया: जिले में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी मद्य निषेध विभाग द्वारा की गई. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से 124 वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेशानुसार होनी है जिसमें टू व्हीलर और फोरव्हीलर की 25 गाड़ियों की आज बोली लगी. सबसे महंगी गाड़ी ढाई लाख में नीलाम हुई.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराबबंदी के बाद तस्करों द्वारा जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी उसे पुलिस और उत्पाद विभाग ने जब्त किया था. उसकी नीलामी व्यवहार न्यायालय के आदेश पर करने की बात कही गई है. विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग के कार्यालय में पकड़ी गई 124 गाड़ी में आज 25 गाड़ियों की बोली लगी.

जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दो फाड़, प्रशांत किशोर के ट्वीट का RJD ने किया समर्थन

शराब तस्करी में जब्त 25 वाहनों की हुई नीलामी
इन 25 वाहनों में 15 दोपहिया वाहन और 10 चारपहिया वाहन शामिल है. उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शराब तस्करी के मामले में जप्त किये गए वाहनों को कोर्ट के आदेश पर नीलाम किया गया है. इस निलामी में सीमांचल से लोग आएं थे. यह पहली नीलामी की प्रकिया थी. दूसरी प्रकिया 13 दिसम्बर को होगी. बता दें कि तीन साल पहले इस तरह की नीलामी की गई थी.

पूर्णिया: जिले में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी मद्य निषेध विभाग द्वारा की गई. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से 124 वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेशानुसार होनी है जिसमें टू व्हीलर और फोरव्हीलर की 25 गाड़ियों की आज बोली लगी. सबसे महंगी गाड़ी ढाई लाख में नीलाम हुई.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराबबंदी के बाद तस्करों द्वारा जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी उसे पुलिस और उत्पाद विभाग ने जब्त किया था. उसकी नीलामी व्यवहार न्यायालय के आदेश पर करने की बात कही गई है. विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग के कार्यालय में पकड़ी गई 124 गाड़ी में आज 25 गाड़ियों की बोली लगी.

जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दो फाड़, प्रशांत किशोर के ट्वीट का RJD ने किया समर्थन

शराब तस्करी में जब्त 25 वाहनों की हुई नीलामी
इन 25 वाहनों में 15 दोपहिया वाहन और 10 चारपहिया वाहन शामिल है. उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शराब तस्करी के मामले में जप्त किये गए वाहनों को कोर्ट के आदेश पर नीलाम किया गया है. इस निलामी में सीमांचल से लोग आएं थे. यह पहली नीलामी की प्रकिया थी. दूसरी प्रकिया 13 दिसम्बर को होगी. बता दें कि तीन साल पहले इस तरह की नीलामी की गई थी.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया में शराब तस्करी के द्वरान पकड़े गए वाहन की नीलामी मद्य निषेध विभाग द्वारा की गई । पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा 124 वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेशानुसार होनी है । जिसमे दो पहिया वाहन और फोरविलर कि 25 गाड़ी की आज बोली लगी । सबसे अधिक ढाई लाख की बोली एक कार पर गई ।


Body:VO--- उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब बंदी के बाद तस्कर द्वारा जिस गाड़ी से शराब तस्करी की जा रही थी । उसे पुलिस या उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ा गया था । उसकी नीलामी व्यवहार न्यायालय के आदेश पर करने की बात कही गई । विभिन्न थानों या उत्पाद विभाग के कार्यालय में पकड़ी गई 124 गाड़ी की नीलामी में आज 25 गाड़ी की बोली लगी । इस 25 गाड़ी में 15 दोपहिया वाहन और 10 चारपहिया वाहन शामिल है । उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शराब तस्करी के मामले में जप्त किये गए वाहनों को कोर्ट के आदेश पर नीलाम किया गया है । इस निलामि में सीमांचल से लोग आ बोली लगाए । ये पहली नीलामी की प्रकिया थी । दूसरी प्रकिया 13 दिसम्बर को होगी । इसके पहले तीन साल इस तरह की नीलामी की गई थी ।

BYTE---ओम प्रकाश ( उत्पात अधीक्षक )


Conclusion:शराब तस्करी में पकड़े गए शराब के साथ साथ वाहन का भी तस्कर को हुआ नुकसान ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.