पूर्णिया: जिले में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी मद्य निषेध विभाग द्वारा की गई. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से 124 वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेशानुसार होनी है जिसमें टू व्हीलर और फोरव्हीलर की 25 गाड़ियों की आज बोली लगी. सबसे महंगी गाड़ी ढाई लाख में नीलाम हुई.
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराबबंदी के बाद तस्करों द्वारा जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी उसे पुलिस और उत्पाद विभाग ने जब्त किया था. उसकी नीलामी व्यवहार न्यायालय के आदेश पर करने की बात कही गई है. विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग के कार्यालय में पकड़ी गई 124 गाड़ी में आज 25 गाड़ियों की बोली लगी.
ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दो फाड़, प्रशांत किशोर के ट्वीट का RJD ने किया समर्थन
शराब तस्करी में जब्त 25 वाहनों की हुई नीलामी
इन 25 वाहनों में 15 दोपहिया वाहन और 10 चारपहिया वाहन शामिल है. उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शराब तस्करी के मामले में जप्त किये गए वाहनों को कोर्ट के आदेश पर नीलाम किया गया है. इस निलामी में सीमांचल से लोग आएं थे. यह पहली नीलामी की प्रकिया थी. दूसरी प्रकिया 13 दिसम्बर को होगी. बता दें कि तीन साल पहले इस तरह की नीलामी की गई थी.