ETV Bharat / state

पूर्णिया में परिवहन विभाग की 28 पुरानी बसों की नीलामी से जगी नई बसों की उम्मीद

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:33 PM IST

पूर्णिया के परिवहन विभाग के डिपो (Auction Of 28 Old Buses In Purnea) से 28 पुरानी बसों की नीलामी की गई है. बसों की नीलामी से विभाग को एक करोड़ 16 लाख रुपये का राजस्व आया है. पढ़िए पूरी खबर...

परिवहन विभाग की गाड़ियों की नीलामी
परिवहन विभाग की गाड़ियों की नीलामी

पूर्णिया: जिले के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की डिपो में जर्जर और खराब पड़ी ( Auction Of 28 Old Buses In Purnea ) 28 बसों का नीलामी किया गया है. बसों की नीलामी से परिवहन विभाग को एक करोड़ 16 लाख रुपये ( Transport Department Get One crore 16 Lakh Revenue ) का राजस्व मिला है. गाड़ियों की नीलामी से जिले में नई बसों की आने की उम्मीद जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

पूर्णिया परिवहन निगम के सहायक प्रबंधक ने बताया कि पुरानी बसों की नीलामी से प्राप्त हुई राशि से नई गाड़ी खरीदी जाएगी. फिलहाल जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन की एक भी गाड़ी नहीं है. जो भी गाड़ी चलती है वो प्राइवेट ऑनर की है और अंडरटेकिंग में चल रही है. पूर्णिया में बिहार राज्य परिवहन विभाग की नई गाड़ियां आने के बाद सरकार को राजस्व भी आना शुरू हो जाएगा.

28 परिवहन विभाग की बसों की नीलामी

अनुमान लगाया जा रहा है कि जो बसें नीलाम की गई हैं. वो काफी कम कीमतों में कबाड़ी के भाव में बेची गई है. नई एक बस बनाने में लगभग 30 से 40 लाख रुपए का खर्च आता है. परिवहन विभाग की बसों की नीलामी पटना से की गई है. वहीं, पुरानी बसों को ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय के VC के खिलाफ जांच करने वाले SP को मिली जान से मारने की धमकी

वहीं, पूर्णिया के परिवहन विभाग के डिपो से नई बसों की परिचालन का जिलेवासियों और विभाग के कर्मियों को इंतजार रहेगा. क्योंकि, नई बसों की आने से राजस्व आना शुरू होगा तो विभाग के कर्मियों को लेट से मिलने वाला वेतन भी समय पर मिलने की उम्मीद रहेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: जिले के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की डिपो में जर्जर और खराब पड़ी ( Auction Of 28 Old Buses In Purnea ) 28 बसों का नीलामी किया गया है. बसों की नीलामी से परिवहन विभाग को एक करोड़ 16 लाख रुपये ( Transport Department Get One crore 16 Lakh Revenue ) का राजस्व मिला है. गाड़ियों की नीलामी से जिले में नई बसों की आने की उम्मीद जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

पूर्णिया परिवहन निगम के सहायक प्रबंधक ने बताया कि पुरानी बसों की नीलामी से प्राप्त हुई राशि से नई गाड़ी खरीदी जाएगी. फिलहाल जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन की एक भी गाड़ी नहीं है. जो भी गाड़ी चलती है वो प्राइवेट ऑनर की है और अंडरटेकिंग में चल रही है. पूर्णिया में बिहार राज्य परिवहन विभाग की नई गाड़ियां आने के बाद सरकार को राजस्व भी आना शुरू हो जाएगा.

28 परिवहन विभाग की बसों की नीलामी

अनुमान लगाया जा रहा है कि जो बसें नीलाम की गई हैं. वो काफी कम कीमतों में कबाड़ी के भाव में बेची गई है. नई एक बस बनाने में लगभग 30 से 40 लाख रुपए का खर्च आता है. परिवहन विभाग की बसों की नीलामी पटना से की गई है. वहीं, पुरानी बसों को ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय के VC के खिलाफ जांच करने वाले SP को मिली जान से मारने की धमकी

वहीं, पूर्णिया के परिवहन विभाग के डिपो से नई बसों की परिचालन का जिलेवासियों और विभाग के कर्मियों को इंतजार रहेगा. क्योंकि, नई बसों की आने से राजस्व आना शुरू होगा तो विभाग के कर्मियों को लेट से मिलने वाला वेतन भी समय पर मिलने की उम्मीद रहेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.