पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि नेताओं को सीमांचल के लोग चुनाव के समय में ही क्यों याद आते हैं. रविवार को एक प्रेस वार्ता (Pappu Yadav press conference in Purnea) कर कहा कि जब सीमांचल में बाढ़ आती है, दंगे होते हैं या फिर हत्याएं होती हैं उस समय कहां रहते हैं ये लोग. असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल के बाद कुंभकरण की नींद खुलती है. पप्पू यादव ने असदुद्दीन को सलाह दी कि पहले तेलंगाना में गरीब पर ध्यान दें और उसे बदलने की कोशिश करें जो उनका इलाका है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सीमांचल अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी, ओवैसी दिलाएंगे वादे की याद
ओवैसी पर हमला: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल के दौरे पर पूर्णिया, बायसी एवं अमौर विधानसभा आए हुए थे. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि ओवैसी का तेलंगाना अपना क्षेत्र है. वहां पर वह विधानसभा एवं लोकसभा में मात्र 11 से 12 सीट पर चुनाव लड़ते हैं. जब औवेसी अपने घर में अधिक सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकते तो फिर यहां क्या दावा कर रहे हैं.
बेवकूफ नहीं बना सकते: पप्पू यादव ने कहा कि तेलंगाना में गरीबी काफी है. पहले उसकी तस्वीर एवं तकदीर बदलिए फिर सीमांचल में आकर राजनीति कीजिएगा. उन्होंने ओवैसी के लिए संदेश दिया कि आप जब भी सीमांचल के दौरे पर आते हैं, वैसे जगह पर आम सभा करते हैं जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग आते हैं. जिस जगह पर अनसूचित जाति के लोग रहते हैं वहां पर वह क्यों नहीं जाते हैं. सीमांचल की भोली भाली जनता को अब ऐसे लोग बेवकूफ नहीं बना सकते.
"ओवैसी का तेलंगाना अपना क्षेत्र है. वहां पर वह विधानसभा एवं लोकसभा में मात्र 11 से 12 सीट पर चुनाव लड़ते हैं. जब औवेसी अपने घर में अधिक सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकते तो फिर यहां क्या दावा कर रहे हैं"- पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी