पूर्णिया: करीब 3 महीने बाद शुक्रवार को जिले के सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अता की गई. लॉकडाउन के लंबी अवधि के बाद पहले जुमे की नमाज को देखते हुए सुबह से ही मस्जिदों में सेनेटाइजेशन का काम चलया गया. वहीं लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अता की. इस दौरान सभी के चेहरे मास्क से पूरी तरह ढके नजर आए.
लॉकडाउन खत्म के बाद पहले जुमे को देखते हुए मस्जिद कमिटियों की ओर से कई तरह के दिशा निर्देश नमाजियों के लिए जारी किए गए थे. इनमें मास्क का प्रयोग अनिवार्य था. साथ ही सभी को अपने साथ सेनेटाइजर लेकर आने को कहा गया. साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा पालन करने को कहा गया. सभी लोगों ने दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नमाज अता की.
बुजुर्ग और बच्चों की थी नो एंट्री
वहीं इस दौरान शहर के मेहबूब खान टोला ज़ामा मस्जिद में एक बार फिर लोगों में नमाज़ अता करने की खुशी दिखाई दी. इसके लिए नमाज से पहले और उसके बाद भी मस्जिद को सेनेटाइज किया गया. बता दें कि मस्जिद में 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक बुजुर्ग को मस्जिद आने की मनाही थी. मस्जिद में सभी को एक मीटर की दूरी पर बनाए गए काले निशान में खड़े होने की हिदायत दी गयी थी. वहीं लोगों ने देश को कोरोना से मुक्त कराने की दुआ मांगी.