ETV Bharat / state

रियालिटी टेस्ट में खुली प्रशासनिक तैयारियों की पोल, कागजी निकली आपदा राहत केंद्र की तैयारी - डॉक्टर मुकेश नंदन

चेकपोस्ट पर तैनात डॉक्टर मुकेश नंदन ने अब तक 1500 प्रवासी बिहारियों की स्क्रीनिंग टेस्टिंग की जा चुकी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड रियालिटी जानने चेकपोस्ट पर पहुंची. जिसके बाद कैमरे में कैद हुई तस्वीर प्रशासनिक तैयारियों और दावों की पोल खोलती नजर आई.

रियालिटी टेस्ट में खुली प्रशासनिक तैयारियों की पोल
रियालिटी टेस्ट में खुली प्रशासनिक तैयारियों की पोल
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:45 PM IST

पूर्णिया: जिले में राज्य सरकार के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. गृह विभाग के अपर सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सीमा से लगे दालकोला चेकपोस्ट पर हर एक प्रवासी बिहारी मजदूरों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है. लेकिन बगैर 14 दिन क्वारेंटाइन पर रखे इन प्रवासी बिहारियों को खुलेआम घर जाने की अनुमति दे दी जा रही है. बता दें कि अब तक 1500 प्रवासी बिहारी जिले में कदम रख चुके हैं.

सीमा पर जारी है टेस्टिंग और स्क्रीनिंग
दूसरे प्रदेशों से बड़ी तादाद में अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार से निर्देश पर दालकोला चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग शुरू करने को कहा गया था. इसके साथ ही ऐसे सभी मजदूरों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन पर रखने के लिए बायसी स्थित दो स्थानों पर सीमा आपदा राहत केंद्र में तब्दील कर दिया गया था. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड रियालिटी जानने दालकोला चेकपोस्ट और बायसी स्थित चिरैया के सीमा आपदा राहत केंद्र पर पहुंची. जिसके बाद कैमरे में कैद हुई तस्वीर प्रशासनिक तैयारियों और दावों की पोल खोलती नजर आई.

1500 प्रवासी बिहारीयों की हुई स्क्रीनिंग
चेकपोस्ट पर तैनात डॉक्टर मुकेश नंदन ने अब तक 1500 प्रवासी बिहारियों की स्क्रीनिंग टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं, मंगलवार शाम तक कुल 72 प्रवासी बिहारियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की गई. इसके तहत हर एक की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है. इसके साथ ही इन्हें राज्य सरकार के निर्देश के तहत बायसी स्थित आपदा राहत केंद्रों में 14 दिन के क्वारेंटाइन पर रखा जा रहा है. यहां इनके भोजन और आवास की सारी सुविधाएं दी गई हैं.

पूर्णिया: जिले में राज्य सरकार के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. गृह विभाग के अपर सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सीमा से लगे दालकोला चेकपोस्ट पर हर एक प्रवासी बिहारी मजदूरों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है. लेकिन बगैर 14 दिन क्वारेंटाइन पर रखे इन प्रवासी बिहारियों को खुलेआम घर जाने की अनुमति दे दी जा रही है. बता दें कि अब तक 1500 प्रवासी बिहारी जिले में कदम रख चुके हैं.

सीमा पर जारी है टेस्टिंग और स्क्रीनिंग
दूसरे प्रदेशों से बड़ी तादाद में अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार से निर्देश पर दालकोला चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग शुरू करने को कहा गया था. इसके साथ ही ऐसे सभी मजदूरों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन पर रखने के लिए बायसी स्थित दो स्थानों पर सीमा आपदा राहत केंद्र में तब्दील कर दिया गया था. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड रियालिटी जानने दालकोला चेकपोस्ट और बायसी स्थित चिरैया के सीमा आपदा राहत केंद्र पर पहुंची. जिसके बाद कैमरे में कैद हुई तस्वीर प्रशासनिक तैयारियों और दावों की पोल खोलती नजर आई.

1500 प्रवासी बिहारीयों की हुई स्क्रीनिंग
चेकपोस्ट पर तैनात डॉक्टर मुकेश नंदन ने अब तक 1500 प्रवासी बिहारियों की स्क्रीनिंग टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं, मंगलवार शाम तक कुल 72 प्रवासी बिहारियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की गई. इसके तहत हर एक की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है. इसके साथ ही इन्हें राज्य सरकार के निर्देश के तहत बायसी स्थित आपदा राहत केंद्रों में 14 दिन के क्वारेंटाइन पर रखा जा रहा है. यहां इनके भोजन और आवास की सारी सुविधाएं दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.