ETV Bharat / state

Purnea Love Story: वेलेंटाइन वीक में तीन साल का प्यार सफल, 57 का प्रेमी और 48 की प्रेमिका की पंचों ने कराई शादी

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:46 PM IST

बिहार के पूर्णिया में अनोखी शादी का मामला सामने आया है. पंचों ने भरी पंचायत में 57 साल का प्रेमी और 48 साल की प्रेमिका की शादी कराई. वेलेंटाइन वीक में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. दोनों एक दूसरे से 3 साल से प्यार कर रहे थे, पंचों के फैसला ने दोनों को बंधन में बांध दिया. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
बिहार के पूर्णिया में अनोखी शादी

पूर्णियाः एक फिल्मी गाना सुना होगा, जिसका बोल था...'न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, प्यार करे तो देखे केवल मन' इस गाना उदाहरण बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला. अभी वेलेंटाइन वीक (Valentine Day 2023) चल रहा है, इस समय प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और साथ जीने मरने की कस्मे खाते हैं. पूर्णिया में भी ऐसा ही हुआ. एक 57 साल का प्रेमी और 48 साल की प्रेमिका के प्यार को पंचायत के लोगों ने मुकाम तक पहुंचाया. बड़ी पंचायत में दोनों की शादी कराई गई. हलांकि इससे दोनों के परिजन खफा हैं लेकिन एक कहावत है कि मिया बिबी राजी तो क्या करेगा काजी?

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने...

दोनों को घर वालों ने निकालाः इस वेलेंटाइन वीक में प्यार का रंग सात जन्मों के बंधन में बंध जाए तो फिर क्या ही कहना. दोनें के बीच 3 वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मामला जिले के कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के बरेटा गांव का है. दोनों के रिश्ते की जानकारी सभी लोगों को थी. जिसे देखते हुए पंचों ने फैसला किया कि दोनों की शादी करा दी जाए. पंचों के बीच सबसे हैरत करने वाली यह बात रही कि प्रेमी की उम्र 57 तो प्रेमिका 48 की है. जबकि इन दोनों प्रेमी युगल का भरा पूरा परिवार है. फिर भी पंचों ने दोनों की शादी कराने का विचार किया.

पंचायत में कराई शादीः जब यह बात प्रेमिका के पुत्र व पुत्रबधू को पता चला तो उन्होंने महिला को घर से बेदखल कर दिया. इधर, प्रेमी के पुत्र व पुत्रबधू सहित परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया. अब दोनों जाए तो कहां जाए. प्रेमी इंद्र चौधरी ने इस समस्या को पंचों के बीच रखा. पंचों ने प्रेमी तथा प्रेमिका की परिजनों को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पंचों ने प्रेमी-प्रेमिका की सहमति के बाद शादी कराने का फैसला किया. दोनों की पंचायत में ही शादी करा दी गई. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

पूरे जिले में शादी की चर्चाः बता दें कि प्रेमी इंद्र चौधरी तथा प्रेमिका को गांव वालों ने बीती रात एक दूसरे को साथ देखा था. इसके बाद गांव में खूब हंगामा हुआ था. घर वालों ने प्रेमी-प्रेमिका के साथ खूब मारपीट की. मारपीट के बाद गांव के गणमान्य लोगों के बीच इसकी सूचना दी गई. जिसको लेकर पंचायत बैठी मगर नतीजा बेअसर रहा. आखिरकार पंचों को प्रेमी व प्रेमिका के फैसले के आगे हार माननी पड़ी. सहमति से दोनों की शादी करा दी गई. वेलेंटाइन के सीजन में हुई इस शादी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है.

बिहार के पूर्णिया में अनोखी शादी

पूर्णियाः एक फिल्मी गाना सुना होगा, जिसका बोल था...'न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, प्यार करे तो देखे केवल मन' इस गाना उदाहरण बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला. अभी वेलेंटाइन वीक (Valentine Day 2023) चल रहा है, इस समय प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और साथ जीने मरने की कस्मे खाते हैं. पूर्णिया में भी ऐसा ही हुआ. एक 57 साल का प्रेमी और 48 साल की प्रेमिका के प्यार को पंचायत के लोगों ने मुकाम तक पहुंचाया. बड़ी पंचायत में दोनों की शादी कराई गई. हलांकि इससे दोनों के परिजन खफा हैं लेकिन एक कहावत है कि मिया बिबी राजी तो क्या करेगा काजी?

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने...

दोनों को घर वालों ने निकालाः इस वेलेंटाइन वीक में प्यार का रंग सात जन्मों के बंधन में बंध जाए तो फिर क्या ही कहना. दोनें के बीच 3 वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मामला जिले के कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के बरेटा गांव का है. दोनों के रिश्ते की जानकारी सभी लोगों को थी. जिसे देखते हुए पंचों ने फैसला किया कि दोनों की शादी करा दी जाए. पंचों के बीच सबसे हैरत करने वाली यह बात रही कि प्रेमी की उम्र 57 तो प्रेमिका 48 की है. जबकि इन दोनों प्रेमी युगल का भरा पूरा परिवार है. फिर भी पंचों ने दोनों की शादी कराने का विचार किया.

पंचायत में कराई शादीः जब यह बात प्रेमिका के पुत्र व पुत्रबधू को पता चला तो उन्होंने महिला को घर से बेदखल कर दिया. इधर, प्रेमी के पुत्र व पुत्रबधू सहित परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया. अब दोनों जाए तो कहां जाए. प्रेमी इंद्र चौधरी ने इस समस्या को पंचों के बीच रखा. पंचों ने प्रेमी तथा प्रेमिका की परिजनों को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पंचों ने प्रेमी-प्रेमिका की सहमति के बाद शादी कराने का फैसला किया. दोनों की पंचायत में ही शादी करा दी गई. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

पूरे जिले में शादी की चर्चाः बता दें कि प्रेमी इंद्र चौधरी तथा प्रेमिका को गांव वालों ने बीती रात एक दूसरे को साथ देखा था. इसके बाद गांव में खूब हंगामा हुआ था. घर वालों ने प्रेमी-प्रेमिका के साथ खूब मारपीट की. मारपीट के बाद गांव के गणमान्य लोगों के बीच इसकी सूचना दी गई. जिसको लेकर पंचायत बैठी मगर नतीजा बेअसर रहा. आखिरकार पंचों को प्रेमी व प्रेमिका के फैसले के आगे हार माननी पड़ी. सहमति से दोनों की शादी करा दी गई. वेलेंटाइन के सीजन में हुई इस शादी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.