पूर्णियाः जिले के बायसी थाना क्षेत्र के ग्वाल गांव में घरेलू गैस फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 7 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. जिसमें घटनास्थल पर एक मासूम की मौत हो गई थी. साथ ही 4 बच्चों और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया था. यहां से बेहतर इलाज के उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया था.
घटनास्थल पर एक बच्चे की मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि सोमवार की शाम घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया था. जिससे 5 बच्चे और दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. जिसमें घटनास्थल पर ही एक बच्चे की मौत हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए बायसी से पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
घायलों की स्थिति बनी हुई नाजुक
परिजन विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब सभी घायलों को भागलपुर ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया. वहीं, महिला बॉबी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक घायल का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है . जहां उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बायसी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरी घटना
बता दें कि खपरा पंचायत के गवाल गांव के वार्ड नंबर 8 में सोमवार की शाम वीरेंद्र यादव के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे घर में मौजूद 5 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे.