पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बीते 20 मई को बनमनखी नगर परिषद के सभापति के गाड़ी पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी (Firing In Purnea) थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: पुरानी चुनावी रंजिश में बमबाजी, 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी
सभापति के गाड़ी पर फायरिंग मामला: जानकारी के मुताबिक पूर्णिया से बनमनखी जाने के दौरान अपराधियों ने बनमनखी नगर परिषद के सभापति की गाड़ी पर अंधाधुन फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान सभा पति की गाड़ी पर सभापति, उनकी बहू और बेटे बैठे थे. सभी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और 48 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
फायरिंग मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी अपराधी का आपराधिक इतिहास है और जिले के कई थानों में सभी पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने घटना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में मामले का उद्भेदन करने के लिए एक टीम गठित की थी. जिसके बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों ने गुस्से में की थी फायरिंग: पकड़े गए अपराधी ने पुलिस को बताया वे लोग किसी घटना को अंजाम देने के नियत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनमनखी थाना क्षेत्र में घुसे थे. इसी बीच सभापति की स्कॉर्पियो गाड़ी के द्वारा उक्त अपराधकर्मी के मोटरसाइकिल को धक्का मारकर गिरा दिया गया. जिसके कारण अपराध कर्मियों के द्वारा उनके गाड़ी पर गोली चलाई गई. पकड़े गये सभी अपराधी सहरसा जिले के रहने वाले हैं.