ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोसी नदी में डूबे 3 दोस्त, 2 की मौत

भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी नदी स्थित गेदुहा घाट पर नहाने गए तीन दोस्त पानी में डूब गए. जिसमें से दो का शव बरामद हुआ है. वहीं, तीसरे की खोजबान जारी है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:34 AM IST

पूर्णिया(धमदाहा): जिले के धमदाहा अनुमंडल से बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां नहाने गए 3 दोस्त कोसी नदी की तेज धार में बह गए. जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य की स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है.

भवानीपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरी घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी नदी स्थित गेदुहा घाट की है. मृतकों की पहचान हल्दीकोल गांव निवासी मो. साजिद और मो. संजार के रूप में हुई है. वहीं, मों शब्बीर की तलाश जारी है.

टिकटॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी
जानकारी के मुताबिक बरहरी पंचायत के हल्दीकोल गांव के 5 युवक नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे. इसी दौरान इनमें से 3 दोस्त नदी में उतरे और अन्य 2 वीडियो उनका बनाने लगे. लेकिन नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण तीनों युवक डूबने लगे और देखते ही देखते आखों से ओझल हो गए.

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं घंटों की मशक्कत के बाद मो. शाजिद और मो. संजार का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकी तीसरे खोजबीन जारी है. वहीं, घटना की सूचना के बाद रुपौली और भवानीपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उधर मृतकों के घर वालों का रो-रोकर बुरा है.

पूर्णिया(धमदाहा): जिले के धमदाहा अनुमंडल से बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां नहाने गए 3 दोस्त कोसी नदी की तेज धार में बह गए. जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य की स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है.

भवानीपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरी घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी नदी स्थित गेदुहा घाट की है. मृतकों की पहचान हल्दीकोल गांव निवासी मो. साजिद और मो. संजार के रूप में हुई है. वहीं, मों शब्बीर की तलाश जारी है.

टिकटॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी
जानकारी के मुताबिक बरहरी पंचायत के हल्दीकोल गांव के 5 युवक नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे. इसी दौरान इनमें से 3 दोस्त नदी में उतरे और अन्य 2 वीडियो उनका बनाने लगे. लेकिन नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण तीनों युवक डूबने लगे और देखते ही देखते आखों से ओझल हो गए.

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं घंटों की मशक्कत के बाद मो. शाजिद और मो. संजार का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकी तीसरे खोजबीन जारी है. वहीं, घटना की सूचना के बाद रुपौली और भवानीपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उधर मृतकों के घर वालों का रो-रोकर बुरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.