पूर्णिया: चुनावी शोर के बीच जिले से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां शहर से सटे केहाट थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लगभग 13 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के पीड़ितों में एक रिटायर्ड स्टेशन मास्टर तो दूसरे रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी हैं.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज चौक स्थित रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ललितेश्वर झा के मकान में किराए पर रह रहे रिटायर्ड स्टेशन मास्टर जेपी मिश्रा अपने परिवार के साथ दुगार्पूजा के दौरान कटिहार के सेमापुर स्थित अपने मूल गांव गए थे. रविवार सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी. इसके बाद घर आकर देखा तो चोरों ने सारा सामान चुरा लिया था.
रिटायर्ड स्टेशन मास्टर के घर 10 लाख की चोरी
गृहस्वामी जेपी मिश्रा ने बताया कि चोर घर के नीचे सामने वाले खाली फ्लैट का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर सीढ़ी के नीचे वाले दरवाजे से उसके फ्लैट में प्रवेश किया. फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में मौजूद सभी 3 अलमारी को तोड़कर चोरी कर ली. चोरों ने अलमारी में रखे 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए.
रिटायर्ड मैनेजर के घर 3 लाख की चोरी
वहीं दूसरी घटना हाउसिग कॉलोनी की है. जहां सहारा इंडिया में मैनेजर पद से रिटायर अशोक कुमार सिंह के बंद घर में घुसकर चोरों ने करीब 3 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और एक डीसीएलआर कैमरा चुरा लिया. उन्होंने बताया कि वे लक्ष्मी पूजा में परिवार के सदस्यों के साथ भवानीपुर के करमनचक स्थित अपने गांव गए थे. रविवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा चोरी की सूचना मिली.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि चोर घर के अंदर रखे एक अलमीरा तोड़कर उसमें रखे सोने का हार, अंगूठी, चेन और चांदी का बर्तन, पायल समेत अन्य सामानों पर चोरी कर ली. मामले में केहाट थानाध्यक्ष सुनिल कुमार मंडल में बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है.