ETV Bharat / state

पूर्णिया: भारी बारिश से हुए जलजमाव में डूबने से बच्चे की मौत

पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव हो गया. इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे में कितना पानी है ये भी समझ पाना मुश्किल हो रहा है. लोग अंदाज से सड़क पार करते दिखे. इसी दौरान हुए हादसे में बच्चे का हाथ उसकी मां के हाथ से फिसल गया और हादसा हो गया.

purnea
purnea
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:05 PM IST

पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बरसात के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान 10 वर्षीय मोहन के रुप में हुई है.वो अपनी मां के साथ गांव के बैंक में खाते से रुपए निकालने जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव
घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के परिजन ने बताया कि मोहन अपनी मां के साथ घर से बैंक जाने के लिए निकला था. पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव हो गया. लोगों को यह अंदाजा नहीं लग पा रहा कि जलजमाव का पानी कितना गहरा है. इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे में कितना पानी है ये भी समझ पाना मुश्किल हो रहा है. लोग अंदाज से ही सड़क पार करते दिखे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जलजमाव में सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरा मोहन
ये हादसा उसी दौरान हुआ जब मोहन का हाथ उसकी मां के हाथ से फिसल गया और वह सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरा. इसके बाद जब मोहन की मां चिल्लाई तो आस-पास के लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरु की. कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों ने मोहन को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए गांव के रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

purnea
रोते बिलखते परिजन

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. मोहन के परिजन उसे लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बरसात के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान 10 वर्षीय मोहन के रुप में हुई है.वो अपनी मां के साथ गांव के बैंक में खाते से रुपए निकालने जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव
घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के परिजन ने बताया कि मोहन अपनी मां के साथ घर से बैंक जाने के लिए निकला था. पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव हो गया. लोगों को यह अंदाजा नहीं लग पा रहा कि जलजमाव का पानी कितना गहरा है. इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे में कितना पानी है ये भी समझ पाना मुश्किल हो रहा है. लोग अंदाज से ही सड़क पार करते दिखे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जलजमाव में सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरा मोहन
ये हादसा उसी दौरान हुआ जब मोहन का हाथ उसकी मां के हाथ से फिसल गया और वह सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरा. इसके बाद जब मोहन की मां चिल्लाई तो आस-पास के लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरु की. कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों ने मोहन को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए गांव के रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

purnea
रोते बिलखते परिजन

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. मोहन के परिजन उसे लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.