पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बरसात के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान 10 वर्षीय मोहन के रुप में हुई है.वो अपनी मां के साथ गांव के बैंक में खाते से रुपए निकालने जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव
घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के परिजन ने बताया कि मोहन अपनी मां के साथ घर से बैंक जाने के लिए निकला था. पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव हो गया. लोगों को यह अंदाजा नहीं लग पा रहा कि जलजमाव का पानी कितना गहरा है. इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे में कितना पानी है ये भी समझ पाना मुश्किल हो रहा है. लोग अंदाज से ही सड़क पार करते दिखे.
जलजमाव में सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरा मोहन
ये हादसा उसी दौरान हुआ जब मोहन का हाथ उसकी मां के हाथ से फिसल गया और वह सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरा. इसके बाद जब मोहन की मां चिल्लाई तो आस-पास के लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरु की. कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों ने मोहन को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए गांव के रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. मोहन के परिजन उसे लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.