ETV Bharat / state

पटनाः प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं कोरोना से जंग जीत चुके युवा - patna news

कोरोना से जंग जीत चुके बीबीपुर गांव के युवाओं ने संक्रमित लोगों को नसीहत दी कि कोरोना से डरना नहीं है लड़ना है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन की जरूरत हुई तो हम सभी युवा तैयार हैं.

कोरोना से जंग जीते लोग
कोरोना से जंग जीते लोग
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 1:09 PM IST

पटना(पालीगंज): राजधानी में कोरोना महामारी प्रचंड रूप लेती जा रही है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना महामारी थमने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. इसे देखते हुए सरकार अब प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों से आगे आने की अपील कर रही है.

पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने कोरोना वॉरियर्स के साथ बैठक कर पालीगंज की ताजा स्थिति पर विचार साझा किया. उन्होंने बताया कि कोरोना से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए सरकार ने प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है. जिसमें कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए युवाओं से प्लाज्मा डोनेशन करने की अपील की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

15 युवा प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार
वहीं, कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होकर घर लौटे बीबीपुर गांव निवासी अमरजीत चौधरी ने कहा कि मैं लोगों के पास जाकर कोरोना से परेशानी और उससे बचाव लोगों को बताता हूं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर कोरोना से जंग जीता जा सकता है. बीडीओ चिरंजीवी पांडे के आग्रह के बाद लगभग 15 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट करने का पत्र बीडीओ को सौंपा है.

ये भी पढ़ेंः लाचार बेटों ने खुद उठाया कोरोना मरीज पिता का शव, कहां है राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था?

'प्लाज्मा डोनेट करने की है जरूरत'
पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि आज कोरोना वॉरियर्स के साथ बैठक कर उन लोगों से सेहत के बारे में जानकारी ली. बैठक में लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की जरूरत है. बीडीओ पांडेय ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हुए युवकों का आभार जताया और स्वास्थ्य रहने की शुभकामना दी.

बीडीओ
कोरोना से जंग जीते लोगों से बातचीत करते बीडीओ

शादी समारोह में शामिल 89 लोग हुए थे ठीक
बता दें कि पालीगंज में एक माह पहले यानी 17 जून से लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शादी समारोह में शामिल 89 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. लेकिन प्रशासन की तत्परता से सभी लोगों को बिहटा अपोलो आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां से सभी लोग निगेटिव होकर सकुशल घर लौट गए थे.

पालीगंज बीडीओ कोरोना वॉरियर्स के साथ बैठक कर लोगों की समस्या को साझा कर उसका निदान करते हैं. साथ ही लोगों के मन में आए कोरोना के डर को दूर करने की कोशिश की जाती है.

पटना(पालीगंज): राजधानी में कोरोना महामारी प्रचंड रूप लेती जा रही है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना महामारी थमने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. इसे देखते हुए सरकार अब प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों से आगे आने की अपील कर रही है.

पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने कोरोना वॉरियर्स के साथ बैठक कर पालीगंज की ताजा स्थिति पर विचार साझा किया. उन्होंने बताया कि कोरोना से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए सरकार ने प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है. जिसमें कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए युवाओं से प्लाज्मा डोनेशन करने की अपील की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

15 युवा प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार
वहीं, कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होकर घर लौटे बीबीपुर गांव निवासी अमरजीत चौधरी ने कहा कि मैं लोगों के पास जाकर कोरोना से परेशानी और उससे बचाव लोगों को बताता हूं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर कोरोना से जंग जीता जा सकता है. बीडीओ चिरंजीवी पांडे के आग्रह के बाद लगभग 15 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट करने का पत्र बीडीओ को सौंपा है.

ये भी पढ़ेंः लाचार बेटों ने खुद उठाया कोरोना मरीज पिता का शव, कहां है राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था?

'प्लाज्मा डोनेट करने की है जरूरत'
पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि आज कोरोना वॉरियर्स के साथ बैठक कर उन लोगों से सेहत के बारे में जानकारी ली. बैठक में लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की जरूरत है. बीडीओ पांडेय ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हुए युवकों का आभार जताया और स्वास्थ्य रहने की शुभकामना दी.

बीडीओ
कोरोना से जंग जीते लोगों से बातचीत करते बीडीओ

शादी समारोह में शामिल 89 लोग हुए थे ठीक
बता दें कि पालीगंज में एक माह पहले यानी 17 जून से लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शादी समारोह में शामिल 89 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. लेकिन प्रशासन की तत्परता से सभी लोगों को बिहटा अपोलो आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां से सभी लोग निगेटिव होकर सकुशल घर लौट गए थे.

पालीगंज बीडीओ कोरोना वॉरियर्स के साथ बैठक कर लोगों की समस्या को साझा कर उसका निदान करते हैं. साथ ही लोगों के मन में आए कोरोना के डर को दूर करने की कोशिश की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.