पटना: राजधानी पटना में लगातार 18 साल से 44 साल के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. आज भी पटना वे कई विद्यालय पर टीकाकरण केंद्र पर टीके लगाए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में टीका लेने आये युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. टीका केंद्र पर सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. युवा टीका लेने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर बिहार में सियासी भूचाल, PM की तस्वीर पर मांझी के हमले पर BJP ने किया पलटवार
युवाओं में उत्साह
केन्द्रीय विद्यालय बेली रोड में बने टीकाकरण केन्द्र पर युवा टीका लगाने के बाद सेल्फी ले रहे हैं. साथ ही सभी लोगों से बिना डरे टीका लगवाने की अपील भी कर रहे हैं.
'आज हमने टीका लिया है. कहीं न कहीं सभी को टीका लेना चाहिए, जिससे संक्रमण की चेन टूटे. सेल्फी लेकर हम युवाओं को उत्साहित करना चाहते हैं. युवा कोरोना की लड़ाई में आगे आएं.'- नीरज कुमार, स्थानीय
यह भी पढ़ें- पटना: वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे लोग, सेंटर पर इतंजार कर रहे स्वास्थ्यकर्मी
'अच्छा है लोग टीका ले रहे हैं. हम भी आज टीका ले लिए हैं. सेल्फी पॉइंट पर आकर फोटो भी खिंचाए हैं. इसे सोशल मीडिया पर डालेंगे जिससे टीका को लेकर लोगो में जागरूकता आए.' - राजेश कुमार, स्थानीय
यह भी पढ़ें- ब्लैक फंगस को लेकर DMCH प्रशासन अलर्ट, नेत्र विभाग में 5 बेड सुरक्षित रखने के निर्देश