पटना (बिहटा): बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हत्या लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. राजधानी पटना से सटे बिहटा में बाइक सवार बदमाशों ने फ्लिपकार्ट कर्मी को गोली मार दी (Miscreants Shot At Flipkart Employee In Bihta). इस घटना में कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा स्थित आईआईटी गेट के पास की है.
ये भी पढ़ें-Vaishali: लूट में असफल होने पर अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी को मारी गोली, इलाज जारी
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फ्लिपकार्ट कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल फ्लिपकार्ट कर्मी की पहचान बक्सर जिला निवासी सतीश श्रीवास्तव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतीश श्रीवास्तव बिहटा के अमहरा स्थित फ्लिपकार्ट हब में एचआर के पद पर तैनात है. बुधवार की देर शाम अपने साथी के साथ वह बाइक से अपने रूम पर राघोपुर जा रहे थे. इसी दौरान आईआईटी गेट के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी.
गोली कर्मी के पेट में लग गई. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना किन कारणों की वजह से हुई है. इसका पता नहीं चल पाया है. फ्लिपकार्ट कर्मी के साथी ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर उनके साथ बाइक से उनके रूम पर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
साथी कर्मी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि आईआईटी गेट के पास फ्लिपकार्ट कर्मी को गोली मारने की सूचना मिली. जिसके बाद वह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल कर्मी का इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. जब तक घायल युवक को होश नहीं आता है, तब तक मामला स्पष्ट नहीं हो पाएगा. पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-सिवान में अपराधियों ने कोचिंग शिक्षक को गोली मारी, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP