ETV Bharat / state

पीपरा में गोली मारकर युवक की हत्या, पिता ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी - पीपरा में गोली मारकर हत्या

पीपरा में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी है. मामले में मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पांच लोगों को नामजद किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:14 PM IST

पटना: पीपरा थाना स्थित डेहरी गांव में शनिवार की देर रात गोली मारकर डेहरी निवासी युवक की हुयी हत्या के मामले में सोमवार को उसके पिता अशोक मालाकार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है.

इसे भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में फरार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मसौढ़ी में दिनदहाड़े हुई थी वारदात

हो रही पूछताछः पुलिस का कहना है कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये चारों लोगों को सोमवार की रात एएसपी वैभव शर्मा अपने कार्यालय कक्ष में पूछताछ कर रहे थे. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने बीते रविवार को ही डेहरी गांव के दारोगा महतो व भभौल के राहुल कुमार एवं रहमनचक के रूदल रविदास को हिरासत में ले लिया था. सोमवार को डेहरी गांव के संजय मांझी को पुलिस हिरासत में लिया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज नियोजन मेला में 507 को मिला रोजगार, 2252 बेरोजगारों ने किया था आवेदन

जमीन खरीद बिक्री का विवादः इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष निरमा बैठा ने बताया कि मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. घटना के कारण के संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक जमीन खरीद बिक्री के कार्य से जुड़ा था. प्रारंभिक जांच में जो बात अभी तक सामने आयी है उसमें यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं जमीन खरीद बिक्री का ही विवाद है. उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है.

पटना: पीपरा थाना स्थित डेहरी गांव में शनिवार की देर रात गोली मारकर डेहरी निवासी युवक की हुयी हत्या के मामले में सोमवार को उसके पिता अशोक मालाकार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है.

इसे भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में फरार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मसौढ़ी में दिनदहाड़े हुई थी वारदात

हो रही पूछताछः पुलिस का कहना है कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये चारों लोगों को सोमवार की रात एएसपी वैभव शर्मा अपने कार्यालय कक्ष में पूछताछ कर रहे थे. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने बीते रविवार को ही डेहरी गांव के दारोगा महतो व भभौल के राहुल कुमार एवं रहमनचक के रूदल रविदास को हिरासत में ले लिया था. सोमवार को डेहरी गांव के संजय मांझी को पुलिस हिरासत में लिया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज नियोजन मेला में 507 को मिला रोजगार, 2252 बेरोजगारों ने किया था आवेदन

जमीन खरीद बिक्री का विवादः इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष निरमा बैठा ने बताया कि मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. घटना के कारण के संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक जमीन खरीद बिक्री के कार्य से जुड़ा था. प्रारंभिक जांच में जो बात अभी तक सामने आयी है उसमें यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं जमीन खरीद बिक्री का ही विवाद है. उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.