पटना: राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं (Crime In Patna) बढ़ती जा रही है. लगातार कई इलाकों में हो रही फायरिंग से लोग दहशत में हैं. इसी बीच पटना में सेंटी दीक्षित नाम के युवक की मंगलवार की देर रात हत्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि युवक पर बबलू साहनी नाम के दूसरे युवक ने फायरिंग की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सेंटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल.. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
पुराने विवाद में हुई फायरिंग: दरसल यह पूरा मामला पटना के कदमकुआम थाना का है, जहां देर रात अपराधियो ने गाजीपुर इलाके के रहने वाले सेंटी दीक्षित नाम के युवक की हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि बबलू साहनी नाम के एक युवक ने गोली मारी है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद कदमकुआं थाना प्रभारी ने बताया है कि पूर्व से बबलू साहनी और सेंटी दीक्षित के बीच विवाद चल रहा था. कहीं न कहीं किसी विवाद के कारण ही बबलू साहनी ने सेंटी को गोली मार दी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
"पूर्व से बबलू साहनी और सेंटी दीक्षित के बीच विवाद चल रहा था. कहीं न कहीं किसी विवाद के कारण ही बबलू साहनी ने सेंटी को गोली मार दी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है."-विमलेंदु, कदमकुआं थानाप्रभारी
सेंटी को लगी 4 से 5 गोली: मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पहले सेंटी दीक्षित के शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अपराधियों ने सेंटी को 4 से 5 गोली मारी है और वहीं सेंटी के साथ मौजूद एक युवक को बुरी तरह से पत्थर से घायल कर दिया है. हालाकी पुलिस बुधवार की सुबह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और साथ ही बबलू साहनी की धरपकड़ में जुट गई है.