ETV Bharat / state

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

सूबे में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि आए दिन किसी न किसी की हत्या और लूट जैसी घटनाएं (Crime In Patna) सामने आ रही हैं. अब तो अपराधी पुलिस चौकी के सामने ही आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं.

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या
पटना में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 10:13 AM IST

पटनाः राजधानी पटना (Youth Shot Dead In Patna) से सटे मनेर थाना क्षेत्र (Maner Police Station) के सराय पुलिस चौकी के पास देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दी. ये घटना तब घटी, जब युवक लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था. अज्ञात अपराधियों की गोली से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गया में पुलिस की गुंडागर्दी! नाबालिग ने खुद को दोषी नहीं माना तो पुलिस ने किया अधमरा

लोगों में दहशत का माहौल: मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के महुआरी बगीचा निवासी उमेश पंडित का 22 वर्ष पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. इधर पुलिस चौकी के सामने हुई युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अब तो अपराधी पुलिस चौकी के सामने ही युवक की हत्या कर दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है जिसका नतीजा है कि आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं.



थानाअध्यक्ष की घटना की पुष्टि : वहीं, इस पूरे मामले पर बोलते हुए मनेर थानाअध्यक्ष राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के सराय पुलिस चौकी के पास मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने घायल युवक को पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

"पुलिस चौकी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है"- राजीव रंजन, मनेर थानाअध्यक्ष

एक महीने पहले हुई थी दो हत्याः गौरतलब है कि मनेर थाना इलाके में बीते एक माह पूर्व दशहरा के समय अपराधियों ने दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें एक भाजपा नेता के रिश्तेदार थे, इससे पूर्व एक युवक की हत्या भी मेला में घूमने के दौरान कर दी गई थी. अब पुलिस चौकी के पास युवक की हत्या कर दी गई है, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश और भय है.

पटनाः राजधानी पटना (Youth Shot Dead In Patna) से सटे मनेर थाना क्षेत्र (Maner Police Station) के सराय पुलिस चौकी के पास देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दी. ये घटना तब घटी, जब युवक लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था. अज्ञात अपराधियों की गोली से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गया में पुलिस की गुंडागर्दी! नाबालिग ने खुद को दोषी नहीं माना तो पुलिस ने किया अधमरा

लोगों में दहशत का माहौल: मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के महुआरी बगीचा निवासी उमेश पंडित का 22 वर्ष पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. इधर पुलिस चौकी के सामने हुई युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अब तो अपराधी पुलिस चौकी के सामने ही युवक की हत्या कर दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है जिसका नतीजा है कि आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं.



थानाअध्यक्ष की घटना की पुष्टि : वहीं, इस पूरे मामले पर बोलते हुए मनेर थानाअध्यक्ष राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के सराय पुलिस चौकी के पास मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने घायल युवक को पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

"पुलिस चौकी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है"- राजीव रंजन, मनेर थानाअध्यक्ष

एक महीने पहले हुई थी दो हत्याः गौरतलब है कि मनेर थाना इलाके में बीते एक माह पूर्व दशहरा के समय अपराधियों ने दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें एक भाजपा नेता के रिश्तेदार थे, इससे पूर्व एक युवक की हत्या भी मेला में घूमने के दौरान कर दी गई थी. अब पुलिस चौकी के पास युवक की हत्या कर दी गई है, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश और भय है.

Last Updated : Nov 1, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.