ETV Bharat / state

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अब परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार - पटना में हत्या

पटना में क्राइम (Crime in Patna) कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिनों बिक्रम में मामूली विवाद में युवक की हत्या (Murder in Patna) कर दी गई थी, जिसके बाद मृत युवक के परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि आरोपी ने और बेटों की हत्या करने की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में हत्या
पटना में हत्या
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:40 PM IST

पटना: बीते दिनों पटना में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna) कर दी गई थी. राजधानी पटना से सटे बिक्रम थानाक्षेत्र के परियावा गांव में बीते दिनों मामूली विवाद में युवक पंकज साव को गोली मार दी थी, जिससे उसी मौत हो गई थी. हत्या की वारदात के बाद से ही पटना में मृत युवक के परिजनों में दहशत है. जहां एक तरफ मौत के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ अभी भी परिजन दहशत में हैं. परिजनों को लगता है कि हत्या आरोपी के सहयोगी फिर से हमारे परिवार पर हमला कर सकता हैं, जिसे लेकर हम सभी लोग डर के माहौल में जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Crime In Patna: शराब के नशे में अपराधियों ने युवक के मुंह में मारी गोली, हथियार लहराते हुए फरार

इधर, मृतक की पत्नी झुनी कुमारी ने बताया कि मेरे पति की गांव के ही युवक सुजीत दुबे ने मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब उनकी मौत के बाद हम कैसे जिएंगे और हमारे बच्चे कैसे रहेंगे. हालांकि, हत्या के बाद परिजन से मिलने जाप पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे थे और आर्थिक रूप से भी सहायता की थी. लेकिन, मृतक की पत्नी का साफ तौर पर कहना है कि मुझे इंसाफ चाहिए और आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए.


वहीं, मृतक युवक की चाची सुरुचि कुंवर ने बताया कि जिस दिन पंकज की हत्या हुई थी उस दिन कोई विवाद नहीं हुआ था. केवल बीच-बचाव करने पंकज पहुंचा था और साथ में उसका भाई भी था. उसी दौरान शराब के नशे में गांव के ही युवक सुजीत दुबे ने गाली गलौज और मारपीट की थी और दोबारा घर से आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी और पंकज के मुंह में गोली मार दी थी. उसने हम पर भी फायरिंग की लेकिन हम सभी जैसे तैसे बचकर भाग निकले. हत्या के बाद उसने धमकी दी थी कि और भाइयों की भी वो हत्या करेगा.

गौरतलब है कि हत्या के मामले में बिक्रम पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सुजीत दुबे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया है, लेकिन अभी भी मृतक के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, इस पूरे मामले में जब हमने पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित (Paliganj ASP Awadhesh Saroj Dixit) से बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन डर और धमकी जैसी शिकायत अभी तक हमारे पास परिजनों के द्वारा नहीं मिली है. आने के बाद जरूर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीते दिनों पटना में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna) कर दी गई थी. राजधानी पटना से सटे बिक्रम थानाक्षेत्र के परियावा गांव में बीते दिनों मामूली विवाद में युवक पंकज साव को गोली मार दी थी, जिससे उसी मौत हो गई थी. हत्या की वारदात के बाद से ही पटना में मृत युवक के परिजनों में दहशत है. जहां एक तरफ मौत के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ अभी भी परिजन दहशत में हैं. परिजनों को लगता है कि हत्या आरोपी के सहयोगी फिर से हमारे परिवार पर हमला कर सकता हैं, जिसे लेकर हम सभी लोग डर के माहौल में जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Crime In Patna: शराब के नशे में अपराधियों ने युवक के मुंह में मारी गोली, हथियार लहराते हुए फरार

इधर, मृतक की पत्नी झुनी कुमारी ने बताया कि मेरे पति की गांव के ही युवक सुजीत दुबे ने मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब उनकी मौत के बाद हम कैसे जिएंगे और हमारे बच्चे कैसे रहेंगे. हालांकि, हत्या के बाद परिजन से मिलने जाप पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे थे और आर्थिक रूप से भी सहायता की थी. लेकिन, मृतक की पत्नी का साफ तौर पर कहना है कि मुझे इंसाफ चाहिए और आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए.


वहीं, मृतक युवक की चाची सुरुचि कुंवर ने बताया कि जिस दिन पंकज की हत्या हुई थी उस दिन कोई विवाद नहीं हुआ था. केवल बीच-बचाव करने पंकज पहुंचा था और साथ में उसका भाई भी था. उसी दौरान शराब के नशे में गांव के ही युवक सुजीत दुबे ने गाली गलौज और मारपीट की थी और दोबारा घर से आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी और पंकज के मुंह में गोली मार दी थी. उसने हम पर भी फायरिंग की लेकिन हम सभी जैसे तैसे बचकर भाग निकले. हत्या के बाद उसने धमकी दी थी कि और भाइयों की भी वो हत्या करेगा.

गौरतलब है कि हत्या के मामले में बिक्रम पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सुजीत दुबे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया है, लेकिन अभी भी मृतक के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, इस पूरे मामले में जब हमने पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित (Paliganj ASP Awadhesh Saroj Dixit) से बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन डर और धमकी जैसी शिकायत अभी तक हमारे पास परिजनों के द्वारा नहीं मिली है. आने के बाद जरूर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.