पटना: राजधानी पटना में अपराध (Patna Crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके का है. यहां आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. मतृक युवक की पहचान 12 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शहाबुद्दीन का सिवान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कर्मलीचक इलाके में दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर झड़प हो रही थी. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से गोली चलने लगी. इसी क्रम में पास में खड़े किशोर सुमित को गोली लग गई. जहां मौके पर मौजूद लोगों की मदद से किशोर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अस्पताल ले जाने के क्रम में किशोर की मौत हो चुकी थी. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया.
वहीं, इस वारदात की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जहां लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत करा दिया और इस पूरी घटना में बिंदुवार जांच की बात कह रही है. वहीं, सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें -
जमुई : घर पर सो रही बुजुर्ग महिला की कनपटी में गोली मारकर हत्या