ETV Bharat / state

युवा राजद लगाएगी ग्राम चौपाल, लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को और मजबूत करने की तैयारी - Youth RJD Gram Chaupal

लोक सभा चुनाव को लेकर अब युवा राजद ने भी कमर कर लिया है और युवाओं के बीच जाकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा जो कार्य वर्तमान सरकार में किया जा रहा है उसकी चर्चा उन्हें करनी है और यही टास्क युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया है

युवा राजद
युवा राजद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 9:12 PM IST

पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल युवाओं को संगठित करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए युवा राजद की टीम ग्राम चौपाल लगाएगी. 'हर बूथ चार यूथ. का गठन के लिए युवा राजद ने जिला प्रभारी मनोनीत किया है. बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने 41 जिलों के लिए जिला प्रभारी की नियुक्ति की है. जिला प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 15 जनवरी तक 'हर बूथ चार यूथ' कमेटी का गठन कर सूची को प्रदेश कार्यालय भेजें.

युवा राजद
युवा राजद

दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रमः इस आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि युवा राजद की ओर से पहले चरण के ग्राम चौपाल कार्यक्रम के बाद 23 दिसंबर 2023 चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर युवा राजद की ओर से दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग की जाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी ग्राम चौपाल लगाकर युवा राजद बताने का कार्य कर रहा है.

युवा राजद
युवा राजद

युवाओं तक पहुंचायी जाएगी तेजस्वी की बातेंः महागठबंधन सरकार के द्वारा युवाओं के हित में जो किया जा रहे हैं और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों को ग्राम चौपाल में रखा जाएगा. युवा राजद लगातार अपनी संगठन का विस्तार कर रहा है. संगठन में प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव जो पहले से बनाए गए हैं उन्हें विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. ग्राम चौपाल लगाकर वह तेजस्वी यादव की बातों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः पटना में युवा राजद के पदाधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मिला टास्क

इसे भी पढ़ेंः Patna News: बढ़ती महंगाई और जातीय जनगणना को रोकने के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल युवाओं को संगठित करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए युवा राजद की टीम ग्राम चौपाल लगाएगी. 'हर बूथ चार यूथ. का गठन के लिए युवा राजद ने जिला प्रभारी मनोनीत किया है. बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने 41 जिलों के लिए जिला प्रभारी की नियुक्ति की है. जिला प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 15 जनवरी तक 'हर बूथ चार यूथ' कमेटी का गठन कर सूची को प्रदेश कार्यालय भेजें.

युवा राजद
युवा राजद

दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रमः इस आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि युवा राजद की ओर से पहले चरण के ग्राम चौपाल कार्यक्रम के बाद 23 दिसंबर 2023 चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर युवा राजद की ओर से दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग की जाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी ग्राम चौपाल लगाकर युवा राजद बताने का कार्य कर रहा है.

युवा राजद
युवा राजद

युवाओं तक पहुंचायी जाएगी तेजस्वी की बातेंः महागठबंधन सरकार के द्वारा युवाओं के हित में जो किया जा रहे हैं और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों को ग्राम चौपाल में रखा जाएगा. युवा राजद लगातार अपनी संगठन का विस्तार कर रहा है. संगठन में प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव जो पहले से बनाए गए हैं उन्हें विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. ग्राम चौपाल लगाकर वह तेजस्वी यादव की बातों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः पटना में युवा राजद के पदाधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मिला टास्क

इसे भी पढ़ेंः Patna News: बढ़ती महंगाई और जातीय जनगणना को रोकने के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.