पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Patna) का मामला सामने आया है. दरअसल, तीन दिन पहले पटना सिटी से एक युवक गायब हुआ था. इसके बाद परिवार वालों ने युवकी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. शुक्रवार को युवक की गुमशुदगी मामले में एक नया मोड़ आ गया. युवक का शव वैशाली जिला से बरामद किया गया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने युवक के शव के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. युवक की पहचान मालसलामी थानाक्षेत्र के रिकाबगंज निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : पटना के शाहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के पीछे मारी 2 गोली
तीन दिन से लापता था युवकः मृतक के भाई ने बताया कि नीतीश दो दिन पहले वह पंकज नाम के एक लड़के के साथ देखा गया था. वह अक्सर पंकज के साथ ही रहता था. शाम में जब नीतीश घर नहीं लौटा तो पंकज से उसके बारे में पूछा गया. इस पर पंकज ने बताया कि नीतीश उसके साथ नहीं था. नीतीश के भाई ने आरोप लगाया है कि पंकज ने उसे मारकर वैशाली के दियारा में फेंक दिया था. नीतीश पिछले तीन दिनों से लापता था. इस बाबत परिजनों ने लापता होने का मामला मालसलामी थाना में दर्ज कराया था.
"नीतीश दो दिन पहले वह पंकज नाम के एक लड़के के साथ देखा गया था. वह अक्सर पंकज के साथ ही रहता था. शाम में जब नीतीश घर नहीं लौटा. पंकज ने उसे मारकर वैशाली के दियारा में फेंक दिया था. हमलोगों को मुआवजा नहीं, आरोपी की गिरफ्तारी चाहिए" - मृतक का भाई
परिजन ने शव के साथ किया सड़क जामः शुक्रवार को सूचना मिली की वैशाली के राघोपुर प्रखंड के मल्लिकपुर गांव के खेत में नीतीश का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने वहां जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद शव परिवार को सौंप दिया. परिजनों ने स्टेट हाइवे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस मामले के बाबत मालसलामी थाना के दारोगा राजबली सिंह ने बताया कि एक शव मिला है. इसके संबंध में एक दिन पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. शव परिजन को दे दिया गया है. वहीं परिजनों को समझाया गया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
"एक शव मिला है. इसके संबंध में एक दिन पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. शव परिजन को दे दिया गया है. वहीं परिजनों को समझाया गया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी" - राजबली सिंह, दारोगा