पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अहले सुबह बधार में हत्या (Youth Murder In Patna) कर फेंका हुआ एक युवक का शव मिला है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के मोहर्रमपुर गांव निवासी विजय किशोर के 22 वर्षीय पुत्र शिवम किशोर के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला
बधार में फेंका गया था शवः बताया जाता है बिहटा थाना क्षेत्र के किसुनपुर गांव में जब लोग सुबह उठे तो बधार में एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. प्रथम दृष्टया में शव को देखने से लगता है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. इसके अलावा युवक के शरीर पर कई जगह पर जलने का निशान भी देखा गया है. पुलिस ने मौके से एक चाकू को भी बरामद किया है. पुलिस मृत युवक के मोबाइल को भी अपने कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई है.
"शिवम किशोर कल शाम 4 बजे से घर से बिना बोले निकला था. उसे काफी फोन किया गया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. अगले दिन सुबह में गांव के चौकीदार से सूचना मिली कि उसका शव किशूनपुर गांव के बधार में देखा गया है. जिसके बाद हम सभी लोग मौके पर पहुंचे, मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है"- विजय किशोर, मृतक के पिता
"जानकारी मिली कि किशुनपुर गांव के बधार में एक युवक का शव मिला. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया है. शव के पास से एक चाकू और एक मोबाइल बरामद किया गया है. हत्या कैसे हुई है कब हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है या किसी और चीज से. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है"- सरोज कुमार, एएसआई, बिहटा थाना
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में नवविवाहिता का बधार में मिला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप
युवक पर पहले से था दो मामला दर्जः वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पर बिहटा थाना में दो मामला दर्ज था. जिसमें वह हाल ही में बेल पर रिहा होकर घर आया था. साथ ही वो नशे का भी आदी था. संभावना ये भी जताई जा रही है कि नशे के विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है. हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया है.