ETV Bharat / state

ये क्या..! UP में शख्स ने खुद को मरा साबित करने के लिए बिहार के युवक की कर दी हत्या - बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज में एक युवक ने खुद को मरा साबित करने के लिए खुद के जैसे दिखने वाले एक शख्स की हत्या कर दी. शातिर बदमाश खुद को कर्ज और अन्य मुकदमों से बचाना चाहता था. आरोपी ने टीवी सीरियल से हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

youth
youthencounter
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:56 PM IST

प्रयागराज/पटना : जिले के करछना थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम फिरोज अहमद है. आरोपी पर अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं. फिरोज ने पिछले महीने अपने कद काठी के दिखने वाले बिहार के रहने वाले युवक की निर्मम तरीके से हत्या की (youth killed another youth To prove himself dead) थी. पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें - झारखंड के शख्स का गया के जंगल में 20 फीट ऊपर पेड़ से लटकता मिला शव

पुलिस एनकाउंटर में आरोपी घायल : प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी. उसी समय सामने से आ रही स्कूटी पर सवार युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख युवक भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए बदमाश की तरफ जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल होकर वह गिर गया.



टीवी सीरियल और फिल्मों से हुआ प्रेरित : बता दें कि आरोपी फिरोज के ऊपर अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही उसपर लाखों का कर्ज है. आरोपी ने टीवी सीरियल और फिल्मों को देखकर खुद को मरा साबित करने के लिए अपनी तरह दिखने वाले मजदूर की हत्या करने की योजना बना डाली. बिहार के रहने वाले सूरज को उसने अपनी बातों में फंसाया और शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर सूरज की हत्या कर दी. सूरज की हत्या के बाद फिरोज ने उसके गर्दन और गुप्तांग को काटकर शरीर से अलग फेंक दिया था. इतना ही नहीं कातिल ने शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया था. लेकिन, लाश को ठिकाने लगाने और उसे शराब पिलाने ले जाते समय कुछ लोगों ने उसे सूरज के साथ देख लिया था.

इसके बाद उस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस फिरोज का पता लगा रही थी. सोमवार की आधी रात के समय पुलिस की चेकिंग के दौरान फिरोज से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने का मकसद भी बताया.

इस मामले में एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि फिरोज खान ने 17 अक्टूबर को अपने दो साथियों के साथ मिलकर बिहार के बक्सर के रहने वाले सूरज गुप्ता की हत्या की थी. कर्ज और अपने ऊपर दर्ज मुकदमों से छुटकारा पाने के लिए उसने यह साजिश रची थी. इस घटना में फिरोज के साथ दो और लोग भी शामिल थे. इनका पुलिस पता लगा रही है. जल्द ही उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

प्रयागराज/पटना : जिले के करछना थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम फिरोज अहमद है. आरोपी पर अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं. फिरोज ने पिछले महीने अपने कद काठी के दिखने वाले बिहार के रहने वाले युवक की निर्मम तरीके से हत्या की (youth killed another youth To prove himself dead) थी. पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें - झारखंड के शख्स का गया के जंगल में 20 फीट ऊपर पेड़ से लटकता मिला शव

पुलिस एनकाउंटर में आरोपी घायल : प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी. उसी समय सामने से आ रही स्कूटी पर सवार युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख युवक भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए बदमाश की तरफ जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल होकर वह गिर गया.



टीवी सीरियल और फिल्मों से हुआ प्रेरित : बता दें कि आरोपी फिरोज के ऊपर अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही उसपर लाखों का कर्ज है. आरोपी ने टीवी सीरियल और फिल्मों को देखकर खुद को मरा साबित करने के लिए अपनी तरह दिखने वाले मजदूर की हत्या करने की योजना बना डाली. बिहार के रहने वाले सूरज को उसने अपनी बातों में फंसाया और शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर सूरज की हत्या कर दी. सूरज की हत्या के बाद फिरोज ने उसके गर्दन और गुप्तांग को काटकर शरीर से अलग फेंक दिया था. इतना ही नहीं कातिल ने शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया था. लेकिन, लाश को ठिकाने लगाने और उसे शराब पिलाने ले जाते समय कुछ लोगों ने उसे सूरज के साथ देख लिया था.

इसके बाद उस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस फिरोज का पता लगा रही थी. सोमवार की आधी रात के समय पुलिस की चेकिंग के दौरान फिरोज से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने का मकसद भी बताया.

इस मामले में एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि फिरोज खान ने 17 अक्टूबर को अपने दो साथियों के साथ मिलकर बिहार के बक्सर के रहने वाले सूरज गुप्ता की हत्या की थी. कर्ज और अपने ऊपर दर्ज मुकदमों से छुटकारा पाने के लिए उसने यह साजिश रची थी. इस घटना में फिरोज के साथ दो और लोग भी शामिल थे. इनका पुलिस पता लगा रही है. जल्द ही उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.