पटना: राजधानी पटना में कोचिंग इंस्टीट्यूट से युवक के अपहरण (Youth Kidnapped from Coaching Institute) का मामला सामने आया. कोचिंग सेंटर के अंदर घुसकर दर्जनों युवकों ने एक युवक को जबरन उठा लिया था. जिसके बाद युवक के एक दोस्त ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने टेक्निकल खोजबीन के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अपहृत युवक का नाम रवि कुमार है, जो 12वीं का छात्र है. इसके साथ ही वह कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है.
पढ़ें-बेगूसराय से अपहृत युवक की हत्या, खगड़िया से शव बरामद
कोचिंग इंस्टीट्यूट से युवक का अपहरण: इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पाटलीपुत्र थाना प्रभारी बताते है कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले रवि कुमार नाम के युवक को उसी के कोचिंग के कमरे में घुसकर कुछ युवकों ने जबरन उठा लिया और उसे लेकर इधर-उधर घूमते रहे. काफी देर बाद रवि कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले उसके एक अन्य साथी राहुल राज को भास्कर नाम के मुख्य अपहर्ता ने अपने मोबाइल से कॉल किया. जिसके बाद अपहृत युवक के दोस्त को पाटलिपुत्रा स्थित काली मंदिर के स्थित एक हॉस्पिटल के पास बुलाया, नहीं आने पर भास्कर ने राहुल राज को उसके दोस्त को जान से मार देने की धमकी दी. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी राहुल राज ने कोचिंग संस्थान को देने के साथ ही रवि के परिजनों को भी दे दी.
"पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले रवि कुमार नाम के युवक को उसी के कोचिंग के कमरे में घुसकर कुछ युवकों ने जबरन उठा लिया और उसे लेकर इधर-उधर घूमते रहे. काफी देर बाद रवि कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले उसके एक अन्य साथी राहुल राज को भास्कर नाम के मुख्य अपहर्ता ने अपने मोबाइल से कॉल किया. जिसके बाद अपहृत युवक के दोस्त को टलिपुत्रा स्थित काली मंदिर के स्थित एक हॉस्पिटल के पास बुलाया, नहीं आने पर भास्कर ने राहुल राज को उसके दोस्त को जान से मार देने की धमकी दी. अपहृत रवि को सकुशल बरामद कर लिया गया है."-एस.के.साही, पाटलिपुत्र थाना प्रभारी
टेक्निकल मदद से पुलिस युवक को किया बरामद: अपहरण की जानकारी रवि के परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने थाने में पुलिस टीम गठित की. टेक्निकल सहयोग और अपहृत युवक रवि के दोस्त राहुल राज के मोबाइल पर कॉल करने वाले अपहर्ता का कॉल ट्रेस कर उसे और उसके साथी को काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से पुलिस ने अपहृत रवि को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि पाटलीपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही बताते हैं कि पुलिस अब अपहरण करने के कारणों की जानकारी जुटाने में लग गई है. हालांकि सूत्र का कहना है कि इस पूरी घटना को भास्कर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर आपसी रंजिश में अंजाम दिया है.
पढ़ें-अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव