पटना: एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू होगा. सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है. वहीं, युवाओं में टीकाकरण के लिए उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं ने टीकाकरण के लिए अपना तो रजिस्ट्रेशन कर ही लिया है साथ ही अपने परिचितों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 18+ वालों को कैसे लगेगा कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी, न मिल रहा स्लॉट
स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
1 मई से टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगी है. जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर लोगों को टीका दिया जाएगा. कोरोना के टीका को लेकर राजधानी पटना के युवा उत्साहित नजर आ रहे हैं. युवाओं ने कहा कि सरकार को यह फैसला पहले ही ले लेना चाहिए था ताकि अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके.
दूसरों को भी कर रहे प्रेरित
युवाओं ने कहा कि हमलोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. जब हमारी बारी आएगी तो हम टीका लेंगे. अब अपने परिचितों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि जल्द से जल्द कोरोना के संक्रमण से मुक्ति मिले.
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिन लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है वे कोरोना संक्रमण से लड़ने के प्रति काफी मजबूत देखे जा रहे हैं. टीका उनके लिए इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम कर रहा है. वैसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं तो जल्द स्वस्थ हो रहे हैं. वे गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं. उन्हें अस्पताल भी जाना नहीं पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- IGIMS के बाद मेदांता भी होगा कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय