पटना: बिहार में इन दिनों गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है. नदी में छलांग लगाने का शौक जानलेवा बन रहा है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि (Ganga River Water Level Rises) को लेकर प्रशासन ने पटना के तमाम घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसका पालन होता नहीं दिखता. घाटों पर सुरक्षाकर्मी नदारद नजर आ रहे हैं. इसके चलते हादसे भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एक दूसरे को बचाने के चक्कर में बाढ़ के पानी में डूब गईं 3 सगी बहनें
एक ऐसा ही हादसा गुरुवार को पटना के गांधी घाट पर हुआ. घाट की सीढ़ियों से ठीक सटे नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने काफी कोशिश के बाद युवक का शव फतुहा से बरामद किया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी में डूबा युवक कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर के राजू विश्वकर्मा का बेटा 18 वर्षीय नीरज कुमार था.
नीरज अपने दोस्तों के साथ सुबह 9 बजे गांधी घाट पर स्नान करने आया था. इसी दौरान वह डूबने लगा. उसे डूबता देख सभी दोस्त पानी से निकलकर भाग गए. इन लोगों ने इसकी सूचना भी किसी को नहीं दी. डूबते युवक की तरफ किसी का ध्यान भी नहीं गया, जबकि आसपास काफी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे. घटना के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ये वाकया कैद हो गया. देर शाम जब परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो आनन-फानन में एनआईटी घाट पहुंचे. इसके बाद शव की तलाश शुरू हुई.
"मुझे शुक्रवार सुबह डीएम कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि कोई युवक एनआईटी घाट पर गंगा नदी में डूब गया है. शव ढूंढने के लिए एनआईटी घाट से फतुहा तक कई जगह पर हमने जाल लगाया. कई गोताखोर की टीम भी लगी हुई थी. घटना के वक्त काफी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे. काफी संख्या में तैराक भी आसपास मौजूद थे. मृतक के साथियों ने शोर मचाया होता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी."- राजेंद्र सहनी, गोताखोर
यह भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं