ETV Bharat / state

पटना: गंगा में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत - Malslami Thana

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में गंगा (Ganga River) में स्नान करने के दौरान डूबकर एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

youth drown in ganga patna
youth drown in ganga patna
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 5:41 PM IST

पटना: मालसलामी थाना क्षेत्र (Malslami Thana) के बुन्देलटोली घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गंगा (Ganga) में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान गाड़ीवान टोला निवासी 38 वर्षीय सतीश यादव के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान युवक गहराई में चला गया और डूब गया.

यह भी पढ़ें- पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

बिहार में इन दिनों गंगा उफनाई हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को गंगा के आस पास तक न जाने की सलाह दी गई है. उसके बावजूद लोग तमाम अपीलों, चेतावनियों की अनदेखी कर रहे हैं. घटना के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से चार घंटे बाद सतीश के शव को निकाला गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पटना के विभिन्न घाटों पर पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. ऐसे में विभाग पूरी तरह अलर्ट है. गंगा के किनारे स्थित 12 जिलों को पूरी तरह बाढ़ से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा, महानंदा और कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है. गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. बाढ़ को लेकर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा अपने अधिकारियों और बचाव कर्मियों के साथ खुद बैठक करने में लगे हुए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात एनडीआरएफ के कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में भी हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार की नदियों में उफान बरकरार, पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

यह भी पढ़ें- VIDEO: दियारा की महिलाएं गा रही 'शांत हो जाइं हे गंगा मइया...'

पटना: मालसलामी थाना क्षेत्र (Malslami Thana) के बुन्देलटोली घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गंगा (Ganga) में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान गाड़ीवान टोला निवासी 38 वर्षीय सतीश यादव के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान युवक गहराई में चला गया और डूब गया.

यह भी पढ़ें- पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

बिहार में इन दिनों गंगा उफनाई हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को गंगा के आस पास तक न जाने की सलाह दी गई है. उसके बावजूद लोग तमाम अपीलों, चेतावनियों की अनदेखी कर रहे हैं. घटना के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से चार घंटे बाद सतीश के शव को निकाला गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पटना के विभिन्न घाटों पर पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. ऐसे में विभाग पूरी तरह अलर्ट है. गंगा के किनारे स्थित 12 जिलों को पूरी तरह बाढ़ से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा, महानंदा और कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है. गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. बाढ़ को लेकर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा अपने अधिकारियों और बचाव कर्मियों के साथ खुद बैठक करने में लगे हुए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात एनडीआरएफ के कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में भी हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार की नदियों में उफान बरकरार, पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

यह भी पढ़ें- VIDEO: दियारा की महिलाएं गा रही 'शांत हो जाइं हे गंगा मइया...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.