पटना: बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना प्रदेश के कई हिस्से से सड़क दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Naubatpur) हो गया. जिसमें एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर के खजूरी टोला निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र मनीष यादव के रूप में की गई है. मृतक युवक की सात दिन पहले ही शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौत
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा गया. वहीं नई नवेली दुल्हन हादसे की सूचना मिलते ही बेहोश हो गयी. दुल्हन निधि यादव होश में आने पर बार-बार एक ही रट लगाये जा रही थी कि 'कोई मेरे सुहाग को लेक आओ.' मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था. पूरी घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के नौबतपुर-भुसौला मार्ग एनएच 139 पर चिरौरा गैस गोदाम के समीप का है.
बताया जा रहा है कि मनीष यादव चिरौरा स्थित वाईफाई के प्राइवेट कंपनी में काम करता था. मृतक मनीष यादव शादी के सात दिन बाद बाइक से काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान चिरौरा गैस गोदाम के पास एक अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला. इस हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों और परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले आए.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया, लेकिन मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.
बता दें कि मृतक मनीष यादव की शादी 13 दिसंबर को दुल्हिन बाजार के सोरमपुर निवासी बाल्मीकि यादव की पुत्री निधि यादव से हुई थी. 7 दिन पूर्व शादी संपन्न होने के बाद घर के मंडप का बास अभी सूखा भी नहीं था कि अचानक घर में मनीष के मौत की सूचना ने घर सहित पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया.
वहीं इस सम्बंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि चिरौरा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. परिजनों के तरफ से कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके कारण शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में ट्रक ने मां बेटे को रौंदा, मां की मौत.. लोगों ने किया NH-28 जाम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP