पटना: जिले के खिरीमोर थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नाली निर्माण के दौरान मिट्टी की दीवार गिर गई. घटना में एक राज मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नाली निर्माण में लगे तीन मजदूर भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार खिरीमोर थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली निर्माण का कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य के बगल में बने रामकलेवर महतो के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर जाने के कारण काम कर रहे राज मिस्त्री बसंत रविदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार्य कर रहे 3 मजदूर भी घायल हो गए. सभी मजदूर पालीगंज थाना क्षेत्र के पिपरदहा गांव के निवासी है.
दीवार में दबकर एक की मौत
नाली निर्माण कार्य में लगे मजदूर सुभाष रविदास ने बताया की पिछले 5 दिनों से हम लोग काम कर रहे थे. इसी क्रम में मंगलवार को अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई. जिसमें बसंत रविदास और लवकुश मिट्टी में दब गए. साथ ही हम दो मजदूर भी घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने दीवार में दबे मजदूरों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला. लेकिन तब-तक बसंत की मौत हो गई.
पारिवारिक सहायता राशि
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे पुलिस बल के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित मजदूरों को समझा बुझाकर उन्होंने शांत कराया. साथ ही उन्होंने मौके पर मृतक मजदूर के परिजन को पारिवारिक सहायता राशि के तौर पर बीस हजार रुपये का चेक दिया.
खिरीमोर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की बहेरिया निरखपुर गांव में सरकारी नाली का निर्माण पंचायत के माध्यम से किया जा रहा था. इसी बीच नाली निर्माण के पास में मिट्टी का मकान था. जिसके अचानक गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, घटना में 3 मजदूर भी घायल हो गए हैं.