पटना: बिहार की राजधानी पटना में गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नासरीगंज बुद्ध नगर निवासी जगदीश ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र पंकज ठाकुर के रूप में हुई है. स्थानीय गोताखोरों के द्वारा शव की तलाश की जा रही है. हालांकि घटना के कई घंटों बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: तुतला भवानी कुंड में पटना का युवक डूबा, तलाश में जुटी SDRF की टीम
पटना में गंगा में डूबा युवक: बताया जाता है कि पंकज दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज फक्कर महतो घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गया था. उसी दौरान वह नदी में डूब गया. खोजबीन में स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है लेकिन अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: उधर, पंकज के डूबने की खबर से पत्नी वैजंयती और बेटी रूबी समेत परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे में परिजनों ने बताया है कि पंकज मोहल्ले के परशुराम की पत्नी का दाह संस्कार करने दियारा के पानापुर गया. लौटने के बाद नासरीगंज फक्कर महतो घाट पर तीन युवकों के साथ स्नान कर रहा था. उसी दौरान पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. नदी की धारा तेज होने के कारण वह डूब गया.
खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम: वहीं घाट पर स्नान के दौरान कुछ लोग मौजूद थे लेकिन जब तक उसे बचाने की कोशिश की, तब तक वह गंगा नदी में समा गया. उसके साथ रहे दोनों उसके डूबने के बाद भाग गए. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज अपने मामा सुरेंद्र ठाकुर के यहां नासरीगंज में रहता था. परिजन गंगा घाट पर शव के निकलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष दीपक ने बताया कि शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है.