ETV Bharat / state

पटना: आहर में डूबने से यूवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ीचक गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाड़ीचक गांव निवासी रमुना मांझी के 24 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी के रूप में हुई है.

patna
पटना
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:37 PM IST

पटना: जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ीचक गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाड़ीचक गांव निवासी रमुना मांझी के 24 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

"शनिवार की शाम शौच करने के लिए धर्मेंद्र गांव से बाहर आहर पर गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया. जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने धर्मेन्द्र के डूबने की सूचना दी. जिसके बाद हमलोगों ने आहर में काफी देर तक खोजबीन की. इसके बाद शव को पानी से बाहर निकालकर घटना की जानकारी दुल्हिन बाजार पुलिस को दी गई"- लोहड़ी मांझी, मृतक का भाई.

सरकार से पर्याप्त मुआवजे की मांग
वहीं परिजनों ने बताया कि रमुना का दो बेटा था. जिसमें बड़ा बेटा धर्मेंद्र की पानी ने डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा बेटा विकलांग है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ही मजदूरी कर बूढे बाप और विकलांग भाई का भरण पोषण करता था. उन्होंने बताया कि रमुना के बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं बचा. उन्होंने सरकार से पर्याप्त मुआवजे कि मांग की है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दुल्हिन बाजार थाना एसआई अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें बाड़ीचक की ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं पालीगंज अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि दुल्हिन बाजार पुलिस द्वारा एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी मे डूबने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

पटना: जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ीचक गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाड़ीचक गांव निवासी रमुना मांझी के 24 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

"शनिवार की शाम शौच करने के लिए धर्मेंद्र गांव से बाहर आहर पर गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया. जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने धर्मेन्द्र के डूबने की सूचना दी. जिसके बाद हमलोगों ने आहर में काफी देर तक खोजबीन की. इसके बाद शव को पानी से बाहर निकालकर घटना की जानकारी दुल्हिन बाजार पुलिस को दी गई"- लोहड़ी मांझी, मृतक का भाई.

सरकार से पर्याप्त मुआवजे की मांग
वहीं परिजनों ने बताया कि रमुना का दो बेटा था. जिसमें बड़ा बेटा धर्मेंद्र की पानी ने डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा बेटा विकलांग है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ही मजदूरी कर बूढे बाप और विकलांग भाई का भरण पोषण करता था. उन्होंने बताया कि रमुना के बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं बचा. उन्होंने सरकार से पर्याप्त मुआवजे कि मांग की है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दुल्हिन बाजार थाना एसआई अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें बाड़ीचक की ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं पालीगंज अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि दुल्हिन बाजार पुलिस द्वारा एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी मे डूबने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.