पटनाः दानापुर कैन्ट एरिया के देवनिया नाला में एक युवक ने पुल से कूदकर जान दे दी. जिसकी पहचान मनोज कुमार केसरी के रूप में हुई है. युवक के शव को एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद नाले से निकाला.
पुल से छलांग लगाकर दी थी जान
एसडीआरएफ की टीम तकरीबन दो घंटे तक देवनिया नाला में शव की तलाश करती रही. गौरतलब है कि रविवार को देर शाम दानापुर के आनंद बाजार के रहने वाले मनोज कुमार ने देवनिया नाला पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के जरिए शव की तलाश की गयी थी. लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार, अब तक 542 लोगों की मौत
परिवार वालों को सौंपा गया शव
इसके बाद दानापुर के आनंद बाजार के रहने वाले मनोज केसरी के शव को SDRF की टीम ने दो घन्टों की कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला. वहीं, शव के मिलने के बाद मृतक के परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया.