पटना: बिहार के पटना जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अपराधी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र (Naubatpur police station) के पितवास गांव के बधार से से पुलिस ने एक युवक के शव (youth Dead body recovered from Farm in patna) को बीती देर रात बरामद किया है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान पितवांस गांव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र शशिरंजन उर्फ विक्की कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक का था आपराधिक इतिहास
खेत में काम करने गया था युवकः परिजनों ने बताया कि विक्की कुमार बीते गुरुवार की शाम घर से खेत में काम करने के लिए निकला था. इसी दौरान देर रात तक वो घर नहीं लौटा, जिसके बाद घर के लोग विक्की की तलाश में खेत के आसपास गए जहां उसके कुछ सामान खेत में पड़े मिले. जिससे परिजनों को शंका हुई कि उसे कुछ हो गया है. वहीं, खेत से कुछ दूरी पर विक्की का शव मिला जिसके बाद परिजनों में मातम बरपा हो गया. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
"विक्की की गला दबाकर हत्या की गई है और बधार में ही इसका शव फेंक कर लोग फरार हो गये. गुरुवार की शाम घर से खेत में काम करने के लिए निकला था. देर रात तक वो घर नहीं लौटा, जिसके बाद हमलोग उसकी तलाश में खेत पर गए तो उसका शव मिला"- परिजन
बधार में फेंका था युवक का शवः वहीं, इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष मो.रफीकुल रहमान ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पितवास गांव के बधार में एक युवक का शव है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. फिलहाल हत्या है या और कुछ ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा.
"मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मामले का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस घटना के पीछे का कारणों का पता लगा रही है"- मो.रफीकुल रहमान, थानाध्यक्ष