पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक युवक का शव नहर से बरामद (Patna Crime News) हुआ है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के केवड़ा गांव का है. मृतक के परिजनों के अनुसार वह पटना जाने का बोलकर घर से निकला था. उनका आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद: NH 83 पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
शव मिलने से इलाके में फली सनसनी: जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन थाना (Punpun Police Station) क्षेत्र के केवड़ा गांव में एक युवक का शव नहर से बरामद हुआ. युवक का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाला. मृतक की पहचान केवड़ा गांव निवासी धारा महत्व के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली
पटना जाने का बोलकर घर से निकला: मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक दो दिन पहले घर से पटना जाने का बोलकर निकला था. उनका आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुनपुन थाना अध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है.