पटना: कांग्रेस कार्यालय सदाकत सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोरोना काल में जिस तरह से सिवान में एम्बुलेंस खरीद में लाखों की राशि का घोटाला हुआ है. इसके जिम्मेवार स्वास्थ्य मंत्री हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- RJD समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को अबतक नहीं सौंपा बिहार चुनाव खर्च का ब्यौरा, ADR ने की कार्रवाई की सिफारिश
'कोरोना काल में लोगों को बिहार में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली. लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर गए लेकिन ये सरकार एम्बुलेंस खरीद में भी घोटाले करती रही. निश्चित तौर पर ऐसी सरकार से जनता त्रस्त है. कहीं ना कहीं सिवान में हुए एम्बुलेंस घोटाले कि जांच होनी चाहिए और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करना चाहिए.' : गुंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस.
ये भी पढ़ें- UP के दिग्गज नेता बृजलाल खाबरी बने बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी
क्या है एंबुलेंस घोटाला?
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गृह जिला सिवान में एंबुलेंस घोटाले को लेकर घमासान मचा है. सूत्रों की माने तो एमएलसी और विधायक कोटे से करीब 6 से 8 एंबुलेंस की खरीदारी की गई थी. जिन्हें काफी हाईटेक एंबुलेंस होने का दावा किया जा रहा था. एंबुलेंस के अंदर ही इलाज की सारी आधुनिक सुविधाएं थी, लेकिन बवाल इस बात पर मचा है कि एंबुलेंस की खरीदारी तय कीमत से ज्यादा पैसे देकर की गई है.