पटना: साल 2016 तक चले 'जनता दरबार' ( Janata Darbar In Patna) के पांच साल बाद फिर से शुरू हुए दरबार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम के दरबार में आए एक युवक ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. सीएम ने फरियाद सुनने के बाद संबंधित विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए मामला सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें- 'सबको कह कर थक चुके हैं.. रोड नहीं है.. हमारे टोला में कोई शादी नहीं करना चाहता है', बोले नीतीश- ... का बात करते हैं
सीएम के दरबार में आए फरियादी ने बताया कि हमारी नहीं बल्कि सरकार की जमीन को किसी ने कब्जा कर लिया है.एक व्यक्ति के द्वारा ये कब्जा किया गया है. और उसमें शौचालय और मकान बना दिया गया है. अतिक्रमणकारी के परिवार वाले पुलिस में हैं जिसके कारण आजतक कार्रवाई नहीं हो सकी है. फरियाद सुनने के बाद सीएम ने फरियादी को संबंधित विभाग के पास भेजे दिया.
"हमारी जमीन नहीं आपकी जमीन, सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है. अतिक्रमणकारी के परिवार वाले बिहार सरकार और पुलिस में बड़े ओहदे में है इसलिए मामले पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है."- फरियादी
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के तहत आज सीएम नीतीश गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व तथा सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं. सीएम आज पुलिस और जमीन से जुड़े मामलों की शिकायत सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री एक दिन में आम तौर पर करीब 150 लोगों की शिकायतें सुनते हैं.
कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए यह सीमा निर्धारित की गई है.बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुने रहे हैं. जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश से बोला फरियादी- तीन आदमी से मेरे जान का खतरा है...बचा लीजिए
दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती है. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के तमाम पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.
प्रथम सोमवार : गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामले लिए जाएंगे.
द्वितीय सोमवार : स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभाग.
तृतीय सोमवार : ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभाग.
यह भी पढ़ें- फोन उठाने में ACS होम को हुई देरी तो CM ने हड़काया, दायें-बायें कहां घूमते रहते हैं?
जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बाहर से जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच के साथ वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. हालांकि जनता दरबार में जहां पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, वहीं अब कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है.