पटना: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत कर्ज के दबाव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला पत्रकार नगर थाना अंतर्गत काली मंदिर रोड का है. यहां रविवार की सुबह रोड नंबर 2 के किराए के मकान में रहने वाले सुनील कुमार नामक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार मृत युवक पेपर हॉकर का काम करता था. रविवार सुबह 10 बजे पेपर बेच कर आने के बाद युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. बाद में पंखे से फंदा लटककर आत्महत्या कर ली. जब युवक की पत्नी ने गेट खुलवाने की कोशिश की गेट नहीं खुला. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गेट तोड़ा गया. लोगों ने अंदर जाकर देखा तो युवक फंदे से लटक रहा था.
कर्ज के दबाव से परेशान था युवक
मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति कर्ज के दबाव में पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान रहते थे. जिसके कारण उसके पति ने आत्महत्या की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.