पटनाः राजधानी पटना के गौरीचक थाना (Gaurichak Police Station) अंतर्गत दरियापुर गांव से एक 16 वर्षीय युवक को जिंदा जलाने (Burnt Alive) का मामला प्रकाश में आया है. वारदात का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने घर से धुआं और दुर्गंध उठता देखा. इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- घर में चल रही थी शादी की तैयारी, पति ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया
सूचना के बाद गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आग को किसी तरह बुझाकर शव को बरामद किया. युवक का शव आधा जल चुका था. पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद छानबीन के लिए पुलिस वारदातस्थल पर पहुंची है. यह मामला संपत्ति विवाद का प्रतीत हो रहा है. इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद नामजद 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है."- लाल मुनी दुबे, गौरीचक थाना प्रभारी
इसे भी पढे़ं- घर के बाहर सो रही बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, मिली अधजली लाश
मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी बबलू साहू का 16 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रुप में की गई है. मृतक के मामा ने पुलिस को इस वारदात के संबंध में बताया कि संपत्ति के विवाद में चाचा-चाची दादा-दादी व अन्य लोगों ने मिलकर रोशन की किरोसिन छिड़ककर उसकी जलाकर हत्या कर दी है.
गांववालों ने भी बताया कि उसके पिता की पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि आज से करीब 2 साल पहले मृतक रोशन की बहन की भी संदिग्ध हालात में लाश मिली थी, जिसे घर वालों ने छत से गिरने के कारण मौत बताया था. अब रोशन की हत्या के बाद मामला काफी गंभीर हो गया है.