ETV Bharat / state

पटना में युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला - पटना में युवक की हत्या

राजधानी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:28 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में क्राइम (Crime In Patna) अनकंट्रोल हो गया है. आए दिन हत्या, लूट, मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. राजधानी में बेलगाम अपराध पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है. वहीं, एक बार फिर जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: सिवान में 2 युवकों का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

मामला गौरीचक थाना क्षेत्र (Gaurichak Police Station) के कंडाप गांव का है. जहां अपराधियों ने सड़क किनारे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा युवक, फिर भी पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस युवक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में थानाप्रभारी लालमुनि दुबे ने बताया कि युवक की हत्या अपराधियों ने बेहरमी से पीट-पीटकर की है. फिलहाल युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. शव देखकर प्रतीत होता है कि पहले युवक का हाथ-पैर बांधा गया होगा. उसके बाद उसकी पिटाई की गई है.

बता दें कि इन दिनों राजधानी में क्राइम का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कुछ दिनों पहले 36 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिसके कारण लोगों को दहशत में जीना पड़ता है. बात छोटी हो या बड़ी लोगों को मौत की नींद सुला ही दिया जाता है.

आश्चर्य वाली बात तो यह है कि यह सब वहीं हो रहा है, जहां नीति नियंता बैठते हैं. सूबे के मुखिया बैठते हैं. राजधानी से ही कायदे कानून तय होते हैं. सीएम समय-समय पर समीक्षा बैठक करते हैं, लेकिन फलाफल के रूप में गोलियों की तड़तड़ाहट और अपराधियों की दहशतगर्दी देखने को मिलती है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में क्राइम (Crime In Patna) अनकंट्रोल हो गया है. आए दिन हत्या, लूट, मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. राजधानी में बेलगाम अपराध पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है. वहीं, एक बार फिर जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: सिवान में 2 युवकों का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

मामला गौरीचक थाना क्षेत्र (Gaurichak Police Station) के कंडाप गांव का है. जहां अपराधियों ने सड़क किनारे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर युवक पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा युवक, फिर भी पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस युवक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में थानाप्रभारी लालमुनि दुबे ने बताया कि युवक की हत्या अपराधियों ने बेहरमी से पीट-पीटकर की है. फिलहाल युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. शव देखकर प्रतीत होता है कि पहले युवक का हाथ-पैर बांधा गया होगा. उसके बाद उसकी पिटाई की गई है.

बता दें कि इन दिनों राजधानी में क्राइम का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कुछ दिनों पहले 36 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिसके कारण लोगों को दहशत में जीना पड़ता है. बात छोटी हो या बड़ी लोगों को मौत की नींद सुला ही दिया जाता है.

आश्चर्य वाली बात तो यह है कि यह सब वहीं हो रहा है, जहां नीति नियंता बैठते हैं. सूबे के मुखिया बैठते हैं. राजधानी से ही कायदे कानून तय होते हैं. सीएम समय-समय पर समीक्षा बैठक करते हैं, लेकिन फलाफल के रूप में गोलियों की तड़तड़ाहट और अपराधियों की दहशतगर्दी देखने को मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.