पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत गरमा गई है. इसी क्रम में बढ़ रहे अपराध और प्रवासी मजदूरों की समस्या के मुद्दे पर युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका, और नारेबाजी करते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग की.
युवा रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सागर ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं, सत्ता संरक्षित अपराध होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, निश्चित तौर पर लगता है कि सरकार अपराध रोकने के नाम पर फेल है.
इनका क्या है कहना
सागर ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि कहीं भी लॉक डाउन से लेकर अभी तक गरीब मजदूरों के लिए अच्छी व्यवस्था करने में सरकार सक्षम नहीं हुई है. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार से बिहार नही संभल रहा है और उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए.