ETV Bharat / state

Murder In Patna: पटना में सरेराह चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस हिरासत में गर्लफ्रेंड - पटना में सरे राह चाकू से गोदकर युवक की हत्या

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर एन एच-139 के पास एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या (Murder Stabbed With Knife In Patna) कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लड़की को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है.

Murder In Patna
Murder In Patna
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 1:33 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में फुलवारी शरीफ नौबतपुर नेशनल हाइवे पर देर शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसके बाद अपराधी हथियार चमकाते हुए आराम से फरार हो गए. वहीं घटनास्थल से युवक के साथ मौजूद एक लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. मौके से एक एफजेड बाइक और हेलमेट भी मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात

चाकू से गोदकर युवक की हत्याः घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान परसा बाजार के रहने वाले रोहित कुमार के रूप में हुई है. वहीं उसके परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दिया है. जानीपुर पुलिस ने बताया कि शव को पटना एम्स में पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है और हत्या के वक्त मौजूद लड़की से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

प्रेम प्रसंग में गई युवक की जानः पुलिस के मुताबिक रोहित कुमार का छः महीने पहले ही किसी लड़की से प्रेम हुआ था, जिससे वो अक्सर मिला करता था. आज भी वो नौबतपुर नेशनल हाइवे पर लड़की से मिलने आया था. इसी दौरान लड़की के ही परिवार के किसी शख्स ने लड़के पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे लड़की के चचेरे भाई और एक शख्स का हाथ है.

"युवक एफ जेड मोटरसाइकिल से था. युवक के साथ एक लड़की भी थी, जो उसकी दोस्त थी. इसी बीच दो लोग आये और युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. वहां खड़ी एक लड़की को हिरासत में लिया गया है"- थानाध्यक्ष, जानीपुर थाना

पटनाः बिहार के पटना में फुलवारी शरीफ नौबतपुर नेशनल हाइवे पर देर शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसके बाद अपराधी हथियार चमकाते हुए आराम से फरार हो गए. वहीं घटनास्थल से युवक के साथ मौजूद एक लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. मौके से एक एफजेड बाइक और हेलमेट भी मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात

चाकू से गोदकर युवक की हत्याः घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान परसा बाजार के रहने वाले रोहित कुमार के रूप में हुई है. वहीं उसके परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दिया है. जानीपुर पुलिस ने बताया कि शव को पटना एम्स में पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है और हत्या के वक्त मौजूद लड़की से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

प्रेम प्रसंग में गई युवक की जानः पुलिस के मुताबिक रोहित कुमार का छः महीने पहले ही किसी लड़की से प्रेम हुआ था, जिससे वो अक्सर मिला करता था. आज भी वो नौबतपुर नेशनल हाइवे पर लड़की से मिलने आया था. इसी दौरान लड़की के ही परिवार के किसी शख्स ने लड़के पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे लड़की के चचेरे भाई और एक शख्स का हाथ है.

"युवक एफ जेड मोटरसाइकिल से था. युवक के साथ एक लड़की भी थी, जो उसकी दोस्त थी. इसी बीच दो लोग आये और युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. वहां खड़ी एक लड़की को हिरासत में लिया गया है"- थानाध्यक्ष, जानीपुर थाना

Last Updated : Oct 20, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.