पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू दनियावां मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना में मृतक की पहचान सालिमपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है. पिंटू की मौत की खबर सुनते ही गांव मे हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें: ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'
अगजनी के साथ सड़क जाम
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई गहै. वहीं आक्रोशित परिजनों ने सोनारू मोड़ को जाम कर अगजनी के साथ हंगामा करने लगे. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश मांझी ने मामले को शांत कराकर सड़क को जाम से मुक्त कराया.