पटना: फुलवारीशरीफ के कुरकुरी मुसहरी से शराब पीने के बाद नशे की हालत में गायब युवक मो. वकील उर्फ मोनू की लाश शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में मिली. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ और बेउर थाना की पुलिस ने पानी और जलकुंभी भरे गड्ढे से युवक का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के मोहल्ले के लोगों ने टमटम स्टैंड के पास आधा घंटा तक सड़क जाम कर विरोध जताया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.
पुलिसकर्मी अंदेशा जता रहे हैं कि नशे की हालत में वह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि गुरुवार को परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया गया था कि वह कुरकुरी मुसहरी में गया था. वहां से उसकी साइकिल और जैकेट बरामद हुई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मुसहरी में शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है.